Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मृणाल ठाकुर ने पिता संग देखी 'इमरजेंसी', लंबे-चौड़े नोट में कंगना के लिए कही ऐसी बातें, वायरल हो गया पोस्ट

मृणाल ठाकुर ने पिता संग देखी 'इमरजेंसी', लंबे-चौड़े नोट में कंगना के लिए कही ऐसी बातें, वायरल हो गया पोस्ट

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन, जिसने भी ये फिल्म देखी कंगना रनौत को सराहे बिना नहीं रह सका। अब मृणाल ठाकुर ने भी 'इमरजेंसी' देखी और लंबा-चौड़ा नोट शेयर करके अपनी प्रतिक्रिया दी।

Written By: Priya Shukla
Published : Feb 12, 2025 11:10 IST, Updated : Feb 12, 2025 11:27 IST
Mrunal Thakur
Image Source : INSTAGRAM मृणाल ठाकुर ने बताया कैसी है 'इमरजेंसी'?

कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। वह पिछले दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में छाई रहीं। 17 जनवरी को इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। लेकिन, फिल्म देखने वाले दर्शक खुद को फिल्म और कंगना की तारीफ करने से नहीं रोक सके। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने भी कंगना की 'इमरजेंसी' देखी। मृणाल ने अपने पिता के साथ ये फिल्म देखी, जिस पर उन्होंने अपने विचार भी साझा किए हैं।

मृणाल ठाकुर के पोस्ट की हो रही चर्चा

मृणाल ठाकुर ने 'इमरजेंसी' देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और कंगना की फिल्म पर अपनी राय रखी। इसी के साथ उन्होंने कंगना की एक्टिंग और डायरेक्शन पर भी बात की और कुछ ऐसा लिखा, कि अब हर तरफ मृणाल ठाकुर के पोस्ट की चर्चा हो रही है। यूजर भी मृणाल के पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं। तो मृणाल ठाकुर ने अपने पोस्ट में कंगना और इमरजेंसी के लिए क्या लिखा है, चलिए जानते हैं।

कंगना रनौत की फैन हैं मृणाल ठाकुर

इमरजेंसी से कुछ स्टिल्स शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा- 'मैंने अपने पिता के साथ हाल ही में 'इमरजेंसी' देखी और मैं अभी भी उस अनुभव से उबर नहीं पा रही हूं! कंगना रनौत की बहुत बड़ी फैन होने के नाते, मैं इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही था और यह एक मास्टरपीस थी। गैंगस्टर से क्वीन तक, तनु वेड्स मनु से लेकर मणिकर्णिका, थलाइवी और अब इमरजेंसी तक, कंगना ने लगातार सीमाओं को पार किया है और अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा से मुझे प्रेरित किया है। यह फिल्म कोई अपवाद नहीं है - डिटेल पर ध्यान, कैमरा वर्क, कॉस्ट्यूम और परफॉर्मेंस सभी टॉप नॉच हैं!'

इमरजेंसी के इन दृश्यों ने किया इंप्रेस

मृणाल आगे लिखती हैं- 'कंगना, आपने एक निर्देशक के रूप में खुद को पीछे छोड़ दिया है! मेरा पसंदीदा सीन... दूरबीन के साथ सेना अधिकारी का मार्मिक क्षण, नदी तट के दूसरी ओर जाना और भावनाओं को पूरी तरह से कैद करना। स्क्रिप्ट, डायलॉग, म्यूजिक और एडिटिंग सभी सहज और आकर्षक हैं। मुझे श्रेयस जी, महिमा जी, अनुपम सर और सतीश जी, मिलिंद सर को अपनी भूमिकाओं में चमकते हुए देखना अच्छा लगा - हर अभिनेता अपना ए-गेम लेकर आया!'

कंगना की तारीफ में कही ये बातें

'कंगना आप सिर्फ एक एक्टर नहीं हैं, आप एक सच्ची कलाकार और प्रेरणा हैं। चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने का आपका साहस सराहनीय है और अपनी कला के प्रति आपका समर्पण हर फ्रेम में स्पष्ट है। अगर आपने अभी तक इमरजेंसी नहीं देखी है, तो कृपया अपने आप पर एक एहसान करें और जल्दी से इसे सिनेमाघरों में देखें! यह हर भारतीय को अवश्य देखना चाहिए, और मैं गारंटी देती हूं कि आप प्रेरित, उत्साहित और यहां तक ​​कि थोड़ा आंसू बहाते हुए वापस जाएंगे।'

इमरजेंसी की पूरी टीम को दी बधाई

'इस शानदार फिल्म को बनाने के लिए कंगना और इमरजेंसी की पूरी टीम को धन्यवाद। मैं इसे बड़े पर्दे पर अनुभव करने के लिए बहुत आभारी हूं! पी.एस. श्रीमती इंदिरा गांधी भारतीय इतिहास की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक थीं और अब भी हैं। मिस कंगना रनौत भारतीय सिनेमा की सबसे गिफ्टेड, टैलेंड और साहसी अभिनेत्रियों में से एक हैं! शीतल शर्मा आप जादूगर हैं और मैं आपकी तारीफ करने से कभी नहीं थक सकती।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement