बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस रहीं हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की और फिर बड़े पर्दे पर छा गईं। इतना ही नहीं ये हीरोइन कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी है जो लोगों के दिलों पर राज करती थीं। आज हम आपको ऐसी ही एक खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सलमान खान के भाई सोहेल की फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने मॉडलिंग की दुनिया में राज करने के बाद अपनी पहली ही फिल्म से तहलका मचा दिया था। हालांकि, कई हिट देने के बाद भी ये फिल्मी दुनिया से गायब हो गई और अब अपने फैन्स को खुशखबरी दी है। एक्ट्रेस ने बताया कि वे पूरे 13 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। इसकी जानकारी उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में दी है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि समीरा रेड्डी हैं।
13 साल बाद फिल्मी दुनिया में हुई एक्ट्रेस की वापसी
समीरा रेड्डी, जिन्हें आखिरी बार 2012 में फिल्म 'तेज' में देखा गया था। वो 13 साल बाद हॉरर फिल्म 'चिमनी' से वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने फ्री प्रेस को बताया कि 2008 में आई उनकी फिल्म 'रेस' देखने के बाद उनके बेटे ने उन्हें फिर से काम करने के लिए मोटिवेट किया था और इसी वजह से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करने का फैसला किया। 'दे दना दन' एक्ट्रेस ने बताया कि एक साल पहले जब उनके बेटे ने 'रेस' देखी तो उसने उनसे पूछा, 'अब आप ऐसी नहीं दिखतीं। मां आप अभिनय क्यों नहीं करतीं?' और मैंने कहा, 'क्योंकि मैं आपकी और आपकी बहन की देखभाल में व्यस्त थी। उसने मुझे शोबिज से दूर रहने के अपने फैसले पर फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया।'
फिल्म के सेट पर वापसी पर समीरा रेड्डी
इसके अलावा उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट पर वह घबराई हुई थीं और जब लोग बार-बार कहते थे, 'आप तो एक्सपर्ट हैं'। तो वह सोचती थी इन्हें क्या पता मुझे बिल्कुल नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। समीरा ने आगे कहा, 'लेकिन जैसे ही मैंने एक्शन सुना, मेरे अंदर का एक्टर जो लंबे समय से सोया हुआ था, जाग उठा और मैंने निर्देशक के विजन के अनुसार काम किया।' सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली समीरा ने बताया कि उन्होंने पांच साल पहले कोविड महामारी के दौरान इस प्लेटफॉर्म को एक्सप्लोर करना शुरू किया था।
एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद झेला पोस्टपार्टम डिप्रेशन
'डरना मना है', 'मुसाफिर', 'जय चिंरजीवी', 'टैक्स नंबर 9211' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी समीरा रेड्डी ने कुछ समय पहले ह्यूमन ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में बताया था कि पहली प्रेग्नेंसी के बाद उन्होंने पोस्टपार्टम डिप्रेशन का दर्द झेला है। उन्होंने आगे कहा इस बीमारी की वजह उनका वजन बढ़ा रहा था और वह समझ नहीं पा रही थी।