बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने दीवाली 2025 से पहले घर की साफ-सफाई करने का नया तरीका निकाला है, जिसे आप फिट भी रहेंगे। उनका ये अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जो खास वजह से चर्चा का विषय बन चुका है। उन्होंने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह जिम में वर्कआउट करते हुए सफाई भी करती नजर आ रही हैं। जी हां, ये सुनकर आपको थोड़ी हैरानी जरूर होगी, लेकिन जब आप एक्ट्रेस का ये मजेदार वीडियो देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि वह अपने हर रोज के कामों को भी किस तरह से एंटरटेनिंग बना सकती हैं।
सोहा अली ने दिवाली सफाई का बताया आसान तरीका
वीडियो में सोहा अली जिम के शीशे पर दो कपड़े लेकर अपने हाथों की एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। वह कपड़े से शीशे को ऊपर से नीचे पोंछते हुए अपर बॉडी एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया कि इस तरह उन्होंने दो काम निपटाए, पहला जिम की सफाई और दूसरा खुद की एक्सरसाइज पूरी की। ये सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता है। वह इसके अलावा दूसरी एक्सरसाइज में भी सफाई के साथ वर्कआउट करते नजर आईं। उन्होंने मॉपिंग को भी एक्सरसाइज में बदल दिया और अपने पैरों के नीचे कपड़ा रखकर जिम के फर्श को साफ करती दिखीं। एक्ट्रेस के दिवाली क्लीनिंग हैक्स आम जनता से लेकर जाने-माने स्टार्स को भी बहुत पसंद आ रहे हैं। वह कमेंट बॉक्स में सोहा की तारीफ भी कर रहे हैं।
सोहा अली का दिवाली वीडियो वायरल
ये वीडियो शेयर करते हुए सोहा अली ने कैप्शन में लिखा, 'दिवाली से पहले थोड़ी सी सफाई जिम में... शीशा पोंछा, फर्श साफ किया और साथ में कैलोरी भी बर्न की, जब एक्सरसाइज में इतना मूवमेंट हो तो वैक्यूम क्लीनर की जरूरत ही क्या है?' एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
छोरी 2 से सोहा ने मचाई थी धूम
सोहा ने साल 2004 में शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'दिल मांगे मोर' से डेब्यू किया। हालांकि, उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद वह 'रंग दे बसंती', 'आहिस्ता आहिस्ता', 'खोया खोया चांद', 'मुंबई मेरी जान', 'दिल कबड्डी', 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर' और 'घायल वन्स अगेन' जैसी कई मूवीज में नजर आईं। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म 'छोरी 2' में देखा गया था। इससे पहले वह 'हश हश' और 'कौन बनेगी शिखरवती' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें-