बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं। महज 8 साल में ही शोबिज की रंगीन दुनिया में नाम कमा चुकीं अवनीत महज 24 साल की उम्र में दर्जनभर से ज्यादा टीवी सीरियल, रियलिटी शो और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साथ ही रेड कार्पेट पर अपनी अदाओं का जलवा दिखाती नजर आती हैं। इतना ही नहीं अवनीत सोशल मीडिया की भी क्वीन हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 34 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। आज जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कि कैसे अवनीत ने डांसिग रियलिटी शो से फिल्मों का सफर तय किया है।
डांसिंग शो से की थी करियर की शुरुआत
अवनीत कौर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट लंबे समय से कैमरे के सामने काम कर रही हैं। साल 2010 में अवनीत कौर ने 8 साल की उम्र में ही 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' रियलिटी शो में हिस्सा लिया था। साथ ही डांस के सुपरस्टार नाम के रियलिटी शो में भी काम किया। इन दोनों शो से ही अवनीत को काफी पहचान मिली और स्टार बन गईं। इसके बाद अवनीत ने एक्टिंग और एड की दुनिया में काम करना शुरू किया। साल 2012 में अवनीत ने 'मेरी मां' नाम के सीरियल से टीवी में करियर शुरू किया। इस शो ने भी उन्हें टीवी की दुनिया में काफी पहचान दिलाई। इसके साथ ही चंद्र नंदिनी और अलादीन जैसे सीरयल्स में काफी तारीफें बटोरीं।
रानी मुखर्जी के साथ की थी फिल्म
साल 2014 में अवनीत ने टीवी के साथ फिल्मों में अपना करियर शुरू किया और मर्दानी में काम किया। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने लीज रोल निभाया था। इसके बाद अवनीत लगातार सीरियल्स के साथ फिल्मों में किरदार निभाती रहीं। इरफान खान स्टारर फिल्म 'करीब करीब सिंगल' में भी अवनीत ने छोटा किरदार निभाया था। अब तक 47 से ज्यादा फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकीं अवनीत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बतौर लीड हीरोन भी फिल्म की है। इस फिल्म का नाम था 'टीकू वेड्स शेरू' और इसमें अवनीत ने लीड रोल निभाया था। हालांकि ये फिल्म फ्लॉप रही। साथ ही लव की अरेंज मैरिज में भी अवनीत ने लीड रोल किया है। आईएमडीबी के मुताबिक सपनों का शॉर्ट सर्किट और ब्रूनी में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें- पंकज धीर के पिता बना रहे थे फिल्म, शूटिंग के बीच हो गई एक्ट्रेस की मौत, फिर एक वादे के चलते देखनी पड़ी कंगाली
60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में उलझी शिल्पा शेट्टी की विदेश यात्रा, गड़बड़ा गया पूरा प्लान