फराह खान आज बॉलीवुड की सबसे सम्मानित और चर्चित हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी। आज शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन को अपनी उंगलियों के इशारे पर नचाने वाली फराब खान ने लंबे स्ट्रगल और कड़ी मेहनत के बाद ये बड़ा मुकाम हासिल किया। साल 1986 में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह और अर्चना पूरन सिंह की फिल्म जलवा से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में फराह ने 'फीलिंग हॉट हॉट हॉट' गाने में अर्चना पूरन सिंह के साथ एक बैकग्राउंड डांसर की छोटी-सी भूमिका निभाई थी। उस समय फराह के लिए यह पहला कदम था, जो बाद में उन्हें बॉलीवुड में एक अलग मुकाम तक ले गया।
वीडियो देख ऐसा था फराह का रिएक्शन
हाल ही में इस गाने का एक पुराना वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने दर्शकों और सेलिब्रिटीज दोनों का ध्यान आकर्षित किया। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने इस वीडियो को बहुत ही प्यारा बताया, जबकि हास्य कलाकार आशीष चंचलानी ने टिप्पणी की कि फराह अब भी ऐसी ही हैं। इस पर खुद फराह खान भी प्रतिक्रिया देने से नहीं रुक पाईं और उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा, 'हे भगवान!' यह वीडियो फराह की शुरूआती दिनों की याद दिलाता है और उनकी यात्रा का एक अनमोल हिस्सा है।
यहां देखें वीडियो
ऐसे फराह खान ने बनाई पहचान
फिल्म 'जलवा' का निर्देशन पंकज पाराशर ने किया था, जो कि 1984 की अमेरिकी फिल्म बेवर्ली हिल्स कॉप का अनौपचारिक रीमेक थी। इसके अलावा इस फिल्म का तेलुगु में भी रीमेक बना, जिसका नाम था ट्रेनेट्रूडु, जिसमें सुपरस्टार चिरंजीवी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म फराह के करियर की शुरुआती पहचान थी, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ते हुए खुद को कोरियोग्राफी की दुनिया में स्थापित किया।
कोरियोग्राफर से बनीं डायरेक्टर
फराह खान ने कोरियोग्राफी में अपनी पहचान बनाने में लगभग पांच साल लगाए। उन्होंने 1992 में आई फिल्म जो जीता वही सिकंदर से कोरियोग्राफी की शुरुआत की। इसके बाद फराह ने कई सुपरहिट फिल्मों में अपने कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया। उनकी कोरियोग्राफी में जो ऊर्जा और क्रिएटिविटी थी, उसने बॉलीवुड में उन्हें एक अलग ही मुकाम दिलाया। कभी-कभी उन्होंने फिल्मों जैसे 'कुछ कुछ होता है' और 'कल हो ना हो' में छोटी भूमिकाएं भी निभाईं, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाती हैं। 2004 में फराह खान ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म थी शाहरुख खान स्टारर 'मैं हूँ ना', जिसने बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफलता हासिल की।
यूट्यूब पर हुई फेमस
इसके बाद उन्होंने 'ओम शांति ओम' (2007), 'तीस मार खाँ' (2010), और 'हैप्पी न्यू ईयर' (2014) जैसी बड़ी फिल्मों का निर्देशन किया। इन फिल्मों ने फराह को न केवल एक सफल निर्देशक बनाया, बल्कि उनकी लोकप्रियता को भी कई गुना बढ़ाया। आज फराह खान सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वह एक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। इस चैनल पर वह अपने पुराने रसोइए दिलीप के साथ कुकिंग शो होस्ट करती हैं। इसके अलावा अपने व्लॉग्स के जरिए फराह कई सितारों के घर जाकर उनके साथ बातचीत करती हैं, पर्दे के पीछे की मजेदार कहानियां साझा करती हैं और दर्शकों के साथ हंसी-मजाक का अनोखा रिश्ता बनाती हैं।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या का हाथ पकड़ना चाहती थी नई गर्लफ्रेंड, क्रिकेटर ने ऐसे किया रिएक्ट, मैचिंग कपड़ों में दिखा कपल