Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Birthday Special: हेलन ने बॉलीवुड को दिए बेहतरीन आइटम नंबर्स

Birthday Special: हेलन ने बॉलीवुड को दिए बेहतरीन आइटम नंबर्स

हेलन  ने बॉलीवुड को अपने शानदार डांस की बदौलत कई अनमोल आइटम नंबर्स दिए जो आज भी यादगार हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 21, 2019 13:33 IST
helen birthday special- India TV Hindi
हेलन जन्मदिन स्पेशल।

बॉलीवुड को आइटम नंबर्स से नवाजने वाली बेहतरीन डांसर औऱ अदाकारा हेलन आज अपना 81वां जन्मदिन मना रही हैं। हेलन का जन्म 21 नवंबर 1938 को बर्मा में हुआ था। घर चलाने में मां की मदद करने के लिए हेलन ने फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर की तरह काम करना शुरु किया था। 19 साल की उम्र में हेलन ने बॉलीवुड में कदम रख दिया था। उन्होंने फिल्म हावड़ा ब्रिज से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म का मेरा नाम चिन चिन चू से ही हेलन की किस्मत बदल गई। इसके बाद हेलन को पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। उन्होंने कई आइटम डांस किए। आइए आपको हेलन के 5 बेहतरीन आइटम डांस के बारे में बताते हैं।

महबूबा महबूबा:

यह गाना अमिताभ बच्चन की फिल्म शोले का है। इस फिल्म में हेलन का महबूबा महबूबा डांस नंबर था। जो बहुत फेमस हुआ था।

ओ हसीना जुल्फो वाली:

शम्मी कपूर की फिल्म 'तीसरी मंजिल' के गाने ओ हसीना जुल्फों वाली में हेलन नजर आईं थी। यह गाना मोहम्मद रफी ने गाया था और शम्मी कपूर हेलन साथ में कदम थिरकाते नजर आए थे।

आ जाने जा:

संजय खान और साधना की फिल्म 'इंतकाम' में हेलन का डांस नंबर 'आ जाने जा' था। यह गाना आज भी लोगों को बेहद पसंद है।

पिया तू अब तो आजा:

आशा भोसले और आर डी बर्मन के गाने 'पिया तू अब तो आजा' हेलन के फेमस गानों में से एक है।

मेरा नाम चिन चिन चू:

हेलन को फिल्म 'हावड़ा ब्रिज' से बॉलीवुड में ब्रेक मिला था। इस फिल्म के गाने मेरा नाम चिन चिन चू से ही हेलन ने सफलता की सीढ़ी चढ़ना शुरु किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement