Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. रॉकेट बॉयज से ज्यादा शानदार हैं ये 5 अंडररेटेड शोज, 3 में है सस्पेंस का तगड़ा डोज, 1 को मिली है 9.1 रेटिंग

रॉकेट बॉयज से ज्यादा शानदार हैं ये 5 अंडररेटेड शोज, 3 में है सस्पेंस का तगड़ा डोज, 1 को मिली है 9.1 रेटिंग

ओटीटी पर कुछ ऐसे शोज भी मौजूद हैं, जिन्हें लेकर बहुत हो-हल्ला तो नहीं हुआ, लेकिन इन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस रिस्पॉन्स का पता इनकी आईएमडीबी रेटिंग से चलता है।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 05, 2025 05:17 pm IST, Updated : Oct 05, 2025 05:17 pm IST
Rocket Boys- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SONYLIVINDIA ओटीटी पर मौजूद 5 अंडररेटेड सीरीज।

'पंचायत', 'गुल्लक' से लेकर 'मिर्जापुर' तक ओटीटी पर कुछ ऐसे शोज मौजूद हैं, जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इन्हें काफी पसंद किया गया। इन शोज की सफलता के बाद मेकर्स ने इनके दूसरे-तीसरे सीजन भी दर्शकों को परोसे और इन्हें भी वही प्यार मिला, जो पहले सीजन को। लेकिन, ओटीटी पर कुछ ऐसे भी शोज हैं, जो कंटेंट के मामले में बेहद रिच और शानदार हैं। आज हम आपको 5 ऐसे अंडररेटेड शोज के बारे में बताएंगे, जिनकी कहानी, कंटेंट और कलाकारों का अभिनय बेहद शानदार है, जिसके चलते इन्हें आईएमडीबी पर भी जबरदस्त रेटिंग मिली है।

द व्हिसल ब्लोअर

व्यापमं परीक्षा घोटाले पर आधारित इस सीरीज की कहानी एक युवा इंटर्न के इर्द-गिर्द घूमती है और सरकारी नौकरी के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में होने वाले घोटालों पर प्रकाश डालती है। ये एक सस्पेंस-थ्रिलर है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे ये इंटर्न सत्ता और भ्रष्टाचार के बीच फंस जाता है। जैसे-जैसे वह सिस्टम को बेनकाब करने की कोशिश करता है, वह खुद शिकारी और शिकार दोनों बन जाता है और धीरे-धीरे उसके सामने से सच और झूठ के बीच की रेखा धुंधली हो जाती है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 7.4 रेटिंग मिली है और ये ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखी जा सकती है।

मानवत मर्डर

इस क्राइम थ्रिलर की कहानी 1972 में महाराष्ट्र के एक गांव में हुई सात रहस्यमय हत्याओं के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन, जब आधिकारिक तौर पर केस अटक जाता है, तब एंट्री होती है स्पेशल क्राइम ब्रांच ऑफिसर रमाकांत कुलकर्णी की, जो गांव में हुई इन सात हत्याओं के रहस्य और छल के जाल से पर्दा उठाते हैं। 7.1 आईएमडीबी रेटिंग वाली ये सीरीज भी सोनी लिव पर देखी जा सकती है।

द वेकिंग ऑफ ए नेशन

ये एक हिस्टोरिकल ड्रामा है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड की भयावह कहानी दिखाता है। राम माधवानी द्वारा निर्देशित ये सीरीज जलियांवाला बाग हत्याकांड की साजिश और सच को उजागर करने पर आधारित है, जिसमें साहसी वकील कांतिलाल साहनी (तारुक रैना) हंटर कमीशन के सदस्य के रूप में ब्रिटिश सरकार के धोखे का पर्दाफाश करते हैं। सीरीज को आईएमडीबी पर 8.1 रेटिंग मिली है और ये सीरीज भी सोनी लिव पर उपलब्ध है।

अदृश्यमः द इनविजिवल हीरोज

ये एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे अंडरकवर एजेंट राष्ट्र पर आने वाले खतरों को खत्म करने के लिए परदे के पीछे छिपकर काम करते हैं। इस सीरीज में एजाज खान, दिव्यांका त्रिपाठी और पूजा गौर जैसे कलाकार लीड रोल में हैं और ये सीरीज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखी जा सकती है।

मायासभा

तान्या रविचंद्रन, आधि पिनिशेट्टी और दिव्या दत्ता स्टारर ये सीरीज दो चाइल्डहुड दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आंध्र प्रदेश में सत्ता के लिए संघर्ष करते हैं। इस सीरीज में बंद दरवाजों के पीछे की राजनीति की एक यथार्थवादी तस्वीर पेश की गई है। 9.1 रेटिंग वाली इस सीरीज को सोनी लिव पर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

'क्या होगा आगे जा कर...' कैटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर नर्वस है कौशल परिवार, देवर सनी ने बताया घरवालों का हाल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement