Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. OTT पर धमाल मचाने लौटे सितारे, जून के तीसरे हफ्ते दिलजीत दोसांझ से कपिल शर्मा तक लगाएंगे एंटरटेनमेंट का तड़का

OTT पर धमाल मचाने लौटे सितारे, जून के तीसरे हफ्ते दिलजीत दोसांझ से कपिल शर्मा तक लगाएंगे एंटरटेनमेंट का तड़का

जून का तीसरा हफ्ता आ गया है और आने वाले दिनों में कई फिल्में OTT पर धमाल मचाएंगी। इसी कड़ी में देखें इस हफ्ते OTT पर रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 18, 2025 16:30 IST, Updated : Jun 18, 2025 16:30 IST
OTT
Image Source : INSTAGRAM इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज।

मेकर्स अब दर्शकों को एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज देने में कोई कसर नहीं छोड़ते। जैसे ही कोई फिल्म या सीरीज खत्म होती है, उससे पहले ही नई रिलीज के लिए कमर कस ली जाती है। OTT प्लेटफॉर्म्स और सिनेमाघरों में हर हफ्ते कुछ न कुछ नया परोसा जा रहा है, ताकि दर्शकों को बोरियत महसूस न हो। 9 से 15 जून तक मनोरंजन की जबरदस्त खुराक मिलने के बाद, अब 16 से 22 जून के बीच भी दर्शकों के लिए क्राइम, हिस्टोरिकल, कॉमेडी और थ्रिलर जैसे तमाम जॉनर की दमदार फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। तो चलिए बिना समय गंवाए जान लेते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन सी नई फिल्में और वेब सीरीज OTT और सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं। तैयार हो जाइए एक और हफ्ते भर की एंटरटेनमेंट ट्रिप के लिए! 

द बुकेनियर्स सीजन 2

एडिथ व्हार्टन के अधूरे उपन्यास पर आधारित द बुकेनियर्स सीजन 2 भी अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। पहले सीजन की सफलता के बाद मेकर्स अब अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। ब्रिटिश हाई सोसाइटी की जटिलताओं को दर्शाती यह सीरीज बोल्ड अमेरिकी उत्तराधिकारियों की यात्रा को जारी रखती है। 8 एपिसोड की यह सीरीज 18 जून को रिलीज होगी।

प्लेटफॉर्म- Apple TV+

रिलीज डेट- 18 जून

द होल्डओवर

द होल्डओवर की कहानी एक चिड़चिड़े प्रोफेसर के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसके सामने सर्दियों की छुट्टियों में एक बड़ी चुनौती होती है, क्योंकि उसे उन बच्चों की देखभाल करनी होती है जो छुट्टियों में घर नहीं गए हैं। यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है।

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 19 जून

ग्राउंड जीरो

इमरान हाशमी की एक्शन थ्रिलर देशभक्ति फिल्म 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में इमरान ने बीएसएफ लेफ्टिनेंट कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभाया है। अब डेढ़ महीने के लंबे इंतजार के बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

प्लैटफॉर्म- प्राइम वीडियो
रिलीज डेट- 20 जून

प्रिंस एंड फैमिली

प्रिंस की कहानी एक ऐसे शख्स की है जो तीन भाइयों में सबसे बड़ा है, लेकिन अभी भी सिंगल है और सच्चे प्यार की तलाश में है। वह चिंजू रानी से शादी करता है, जो उसके विपरीत है और आधुनिक विचारों की है। यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।

प्लैटफॉर्म- ZEE5
रिलीज डेट- 20 जून

द ग्रेट इंडियन कपिल शो

द ग्रेट इंडियन कपिल शो, जिसके नए सीजन के लिए दर्शक बेताब हैं, अब अपने तीसरे सीजन के साथ लौट रहा है। इस बार सुनील ग्रोवर से लेकर कृष्णा अभिषेक तक अपनी कॉमेडी से शो में तड़का लगाते नजर आएंगे, लेकिन इसके साथ ही पहले एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आएंगे।

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 21 जून

डिटेक्टिव शेरदिल

दिलजीत दोसांझ, डायना पेंटी, चंकी पांडे और बोमन ईरानी की फिल्म डिटेक्टिव शेरदिल भी सितारे ज़मीन पर और ग्राउंड ज़ीरो के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगी। फिल्म का निर्देशन रवि छाबड़िया ने किया है। इस फिल्म में डिटेक्टिव शेरदिल एक हाई-प्रोफाइल उद्योगपति के केस को सुलझाते नजर आएंगे।

प्लेटफॉर्म- ZEE5
रिलीज डेट- 20 जून

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement