Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'आप होंगे कमल हासन...' कन्नड़ भाषा विवाद पर HC ने लगाई फटकार, चौंका देगा एक्टर का फैसला

'आप होंगे कमल हासन...' कन्नड़ भाषा विवाद पर HC ने लगाई फटकार, चौंका देगा एक्टर का फैसला

'ठग लाइफ' के प्रमोशन के दौरान कन्नड़ भाषा पर दिए अपने बयान को लेकर अब कमल हासन विवादों में घिर गए हैं। इस मामले में अभिनेता को अदालत से भी फटकार पड़ी। कर्नाटक हाई कोर्ट का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को ऐसी टिप्पणी का अधिकार नहीं है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 03, 2025 03:52 pm IST, Updated : Jun 03, 2025 03:56 pm IST
Kamal Haasan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM 5 जून को रिलीज हो रही है कमल हासन की 'ठग लाइफ'

कन्नड़ भाषा को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर कमल हासन विवादों में घिर गए हैं। अभिनेता के खिलाफ कन्नड़ समुदाय के लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है। इस बीच सुपरस्टार को कन्नड़ भाषा को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के चलते कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कमल हासन से कहा- 'बेशक आप कमल हासन होंगे, लेकिन आपको कोई अधिकार नहीं कि आप किसी की भावनाओं को आहत करें।' इस बीच अभिनेता ने भी  'ठग लाइफ' को लेकर एक सख्त फैसला लिया है। अभिनेता का कहना है कि फिलहाल उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी।

कमल हासन ने कर्नाटक हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका

दरअसल, भाषा विवाद में उलझे कमल हासन ने कर्नाटक में फिल्म की रिलीज को लेकर सुरक्षा की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि एक सार्वजनिक हस्ती होने के नाते कमल हासन को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। हाल ही में चेन्नई में फिल्म के ऑडियो रिलीज के दौरान कमल हासन ने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल भाषा से निकली है।

कन्नड़ भाषा पर कमल हासन के बयान पर विवाद

ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान दिए उनके इस बयान का कर्नाटक में कन्नड़ समर्थक संगठनों ने कड़ा विरोध किया और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स और कन्नड़ संगठनों ने मांग की थी कि फिल्म को कर्नाटक में रिलीज न किया जाए। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी राजकमल फिल्म्स ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म को पुलिस सुरक्षा के साथ रिलीज करने की मांग की थी। आज मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने भी कमल हासन के बयान पर टिप्पणी की और कहा कि वह न तो इतिहासकार हैं और न ही भाषा के विशेषज्ञ, इसलिए उन्हें ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए और जब कर्नाटक के लोग उनसे माफी मांगने को कह रहे हैं तो माफी मांगने में क्या दिक्कत है।

कमल हासन ने नहीं मांगी माफी

हाईकोर्ट में कमल हासन के वकील ने कहा कि कमल हासन ने फिल्म चैंबर्स की ओर से माफी मांगने की मांग को लेकर मिले पत्र का जवाब दिया है। कोर्ट ने उस पत्र को भी पढ़ा और कहा कि इस पत्र में उन्होंने स्पष्टीकरण तो दिया है, लेकिन माफी मांगने की बात नहीं कही है। इस पर कमल हासन के वकील ने कहा कि वह अभी कर्नाटक में फिल्म रिलीज नहीं करना चाहते हैं, वह फिल्म चैंबर्स से बात करने के बाद इस पर फैसला लेंगे। जिसके बाद कोर्ट ने मामले को 10 जून तक के लिए टाल दिया। मणिरत्नम निर्देशित कमल हासन स्टारर ठग लाइफ 5 जून को दुनियाभर में रिलीज होगी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement