
'दृश्यम' और 'अंधाधुन' की कहानी इतनी दमदार है कि दर्शक कभी भूल नहीं सकते हैं। साउथ सिनेमा लंबे समय से मनोरंजन जगत में अपनी बेहतरीन एक्शन, सस्पेंस-थ्रिलर के कारण चर्चा में है। ऐसे में अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर देखना चाहते हैं तो इस साल रिलीज हुई इस धमाकेदार फिल्म को देख अपना मनोरंजन कर सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कई तरह की फिल्में रिलीज होती रहती हैं। लेकिन, अगर आप सस्पेंस-थ्रिलर के शौकीन है तो आपके लिए प्राइम वीडियो की ये मूवी बेस्ट ऑप्शन साबित होगी। हम जिस साउथ फिल्म की बात कर रहे हैं। उसकी कहानी की खासियत यह है कि उसमें हीरो ही असली विलेन निकलता है।
2025 की बेस्ट सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म
सस्पेंस-थ्रिल मामले में अगर आपको 'दृश्यम' और 'अंधाधुन' बहुत पसंद है तो आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। उसे देख आपका दिमाग हिल जाएगा। इस फिल्म का नाम है 'इलेवन'। फिल्म 'इलेवन' साल 2025 की बेस्ट मिस्ट्री थ्रिलर में से एक है। यह तमिल और तेलुगु भाषा में बनी है, जिसे ओटीटी पर खूब पसंद किया जा रहा है। इसका डायरेक्शन लोकेश अज्ल्स ने किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। बता दें कि यह फिल्म 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर धूम मचा रही है। इस फिल्म में नवीन चंद्रा, अभिरामी, रवि वर्मा, कीर्ति, शशांक और रिया जैसे बेहतरीन स्टार्स हैं।
फिल्म की धांसू कहानी
फिल्म की कहानी बहुत ही शानदार है, जिसकी शुरुआत में दिखाया गया कि मास्क पहने हुए शख्स कार से उतरता है और डिक्की में रखी लाश को बाहर निकालकर जला देता है। फिल्म में सीरियल किलर को पकड़ने की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारी अरविंद को दी जाती है। फिल्म की स्टोरी सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जुड़वा भाई-बहनों को अपना शिकार बनाता है और उन्हें मार देता है। इंटरवल के बाद कहानी पलट जाती है और फिर क्लाइमैक्स में पता चलता है कि हीरो ही विलेन है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में 'इलेवन' फिल्म ट्रेंड कर रही है।