Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'बिग बॉस 19' की सबसे नखरीली कंटेस्टेंट, फ्लाइट से कोल्ड कॉफी पीने आती आगरा, फिर दिल्ली में खाती दाल और लंदन से मंगाती है बिस्किट

'बिग बॉस 19' की सबसे नखरीली कंटेस्टेंट, फ्लाइट से कोल्ड कॉफी पीने आती आगरा, फिर दिल्ली में खाती दाल और लंदन से मंगाती है बिस्किट

'बिग बॉस 19' में सबसे बड़बोली और नखरीली कंटेस्टेंट की जब भी बात होती है तो जहन में एक ही नाम सामने आता है और वो है तान्या मित्तल। इस बार उन्होंने एक ऐसा दावा किया है कि लोगों उसे पचा नहीं पा रहे हैं। कई लोग उन्हें ग्वालियर की सुनियो बता रहे हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Sep 24, 2025 04:59 pm IST, Updated : Sep 24, 2025 04:59 pm IST
Bigg Boss 19, tanya mittal- India TV Hindi
Image Source : TANYA MITTAL INSTAGRAM घरवालों के बीच तान्या मित्तल।

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपनी आलीशान और भव्य जीवनशैली को लेकर खूब चर्चा में हैं। उनकी शेखी की बातें सुनकर दर्शक और उनके घर के साथी दोनों ही अब थोड़े थक चुके हैं। हाल ही में तान्या ने बताया कि वह दिल्ली तक दाल खाने और ताजमहल के पीछे बगीचे में कॉफी पीने के लिए फ्लाइट में आ जाती हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें मज़ाक में ‘ग्वालियर की सुनियो’ कहकर बुलाया जाने लगा। उनका हालिया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके लोग खूब मीम बना रहे हैं।

तान्या के नए दावे

नए एपिसोड में तान्या अपनी सबसे अच्छी दोस्त नीलम गिरी को अपनी कॉफी की आदत के बारे में बताती नजर आईं। उन्होंने कहा, 'यहां तो लोग कुछ नहीं जानते, मैं बस डाउन टू अर्थ होने का दिखावा करती हूं। कॉफी पीने के लिए मैं ग्वालियर से आगरा जाती हूं, वहां से कॉफी लाकर पीती हूं। कॉफी बिल्कुल ठंडी होनी चाहिए, इसलिए इसे आइस बॉक्स में रखा जाता है। फिर ताजमहल के पीछे जो गार्डन है, उस बेंच पर बैठकर पीती हूं। यही मेरी रूटीन है।' तान्या ने यह भी बताया कि हर दूसरे महीने कोई उनके लिए लंदन से बिस्किट लाता है, वरना वह रो पड़ती हैं।

यहां देखें वीडियो

तान्या के बड़बोलेपन पर भड़के लोग

उन्होंने आगे कहा, 'अगर मुझे दाल खानी हो तो मैं दिल्ली के एक खास होटल तक छह घंटे का सफर करती हूं, नहीं तो भूखी रह जाती हूं। सुबह से कुछ नहीं खाती-पाती, गुस्से में स्टाफ को भी छुट्टी पर भेज देती हूं। फिर ग्वालियर से फ्लाइट लेकर दिल्ली जाती हूं, दाल खाती हूं और रात को वापस आ जाती हूं।' इस क्लिप के ऑनलाइन आने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी जोरदार रहीं। किसी ने कहा, 'कोई उसे चुप कराओ' तो किसी ने मजाक में लिखा, 'ग्वालियर से सुनियो।' (सुनियो, बच्चों के शो डोरेमॉन का एक किरदार है, जो हमेशा अमीरी का दिखावा करता है।) एक यूजर ने कहा, 'इतनी बकवास सुनने के बाद कैमरे ने भी अपना मुंह दूसरी तरफ मोड़ लिया।' वहीं एक ने लिखा, 'अगर अंबानी ये सुनेंगे, तो रो पड़ेंगे।' एक और कमेंट था, 'भगवान के लिए, बहन, चुप हो जाओ।'

पहले तान्या ने किया था ये दावा

इससे पहले तान्या ने दावा किया था कि उनके पास ग्वालियर में 150 बॉडीगार्ड्स हैं और उनके घर में कपड़ों के लिए एक पूरी मंज़िल रिजर्व है। साथ ही बिग बॉस के लिए वह 800 साड़ियां लाई हैं और पानी पीने के लिए चांदी की बोतल भी साथ रखती हैं। शुरू-शुरू में घरवाले उनकी इन बातों से नाराज़ थे, लेकिन अब वे इसे मजाक में लेने लगे हैं और कभी-कभी तान्या का भी मज़ाक उड़ाते हैं। यह सीजन अब अपने पांचवें हफ्ते में है और घर के सदस्य दो समूहों में बंट चुके हैं। इस साल की थीम है घरवालों की सरकार जो घर के सदस्यों को फैसले लेने और नतीजों का सामना करने की पूरी आजादी देती है।

ये भी पढ़ें: तैरते-तैरते बेसुध हो गए जुबिन गर्ग, फूलने लगी सांस, वीडियो देख बोले लोग- लगता है ये आखिरी पल थे

कैटरीना और विक्की ने दी खुशखबरी, प्रेग्नेंसी पोस्ट देखते ही अक्षय कुमार ने रख दी ऐसी डिमांड, लोगों की छूटी हंसी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement