Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. फैमिली से दूर अस्पताल में जूझ रहीं दीपिका कक्कड़, लेकिन इस बात का जश्न मना रहा पूरा परिवार

फैमिली से दूर अस्पताल में जूझ रहीं दीपिका कक्कड़, लेकिन इस बात का जश्न मना रहा पूरा परिवार

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अपनी बिगड़ी तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। इस दौरान उनके पति शोएब इब्राहिम उनके साथ हैं। वहीं दूसरी ओर पूरा परिवार एक साथ परिवार में आई एक खुशी का जश्न मना रहा है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 23, 2025 8:02 IST, Updated : May 23, 2025 15:39 IST
Dipika Kakar, Shoaib Ibrahim saba delivery
Image Source : INSTAGRAM खुशी जाहिर करता परिवार और अस्पताल में भर्ती दीपिका कक्कड़।

'ससुराल सिमर का' फेम टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं से जूझ रही हैं। हाल ही में उन्हें पेट में तेज दर्द के बाद अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें पता चला कि लीवर में ट्यूमर से जूझ रही हैं। डॉक्टर ने उन्हें जल्द सर्जरी कराने की सलाह दी। बीते हफ्ते एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने उनकी इस बीमारी की जानकारी एक व्लॉग के जरिए दी और बताया कि ट्यूमर टेनिस बॉल के बराबर है। एक्ट्रेस के कुछ टेस्ट हो चुके हैं और कुछ अभी भी किए जाने बाकी हैं। फिलहाल इसी बीच उनकी तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस दौरान उनके पति शोएब उनके साथ हैं, लेकिन ससुराल से कोई नजर नहीं आया। उनकी ननद के व्लॉग्स में ये जरूर कहा गया कि उनके लिए दुआ की जा रही है। एक ओर दीपिका अस्पताल में जूझ रही हैं, वहीं दूसरी ओर परिवार में एक बड़ी खुशी ने भी दस्तक दी है, जिसका जश्न पूरा परिवार एक साथ मिलकर मन रहा है। अगर कोई वहां मौजूद नहीं है तो वो सिर्फ दीपिका और शोएब ही हैं। 

अस्पताल में दीपिका

दरअसल दीपिका कक्कड़ कुछ टेस्ट करा के अस्पताल से घर आ गई थीं, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ गई। ऐसा ब्रेस्ट फीडिंग रोकने की वजह से हुआ है। उनके शरीर में गठाने पड़ने लगीं और वो पूरी रात 103 डिग्री बुखार से जूझती रहीं। ऐसे में शोएब ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार की रात से वो अस्पताल में हैं। सोमवार को उनकी तबीयत में सुधार हुआ है, लेकिन एक्ट्रेस को फ्लू है, जिसकी वजह से काफी जकड़न है। ऐसे में उनकी सर्जरी को टाल दिया गया है और अब ये 5 दिन बाद होगी। इसी बीच एक्ट्रेस के परिवार में खुशी आई है। एक्ट्रेस की ननद सबा इब्राहिम मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी सबा के यूट्यूब चैनल पर उनके पति खालिद ने दी है। पूरे परिवार में उत्साह देखने को मिला।

सबा बनी मां

सबा और न्यू बॉर्न बेबी को देखने के लिए पूरी फैमिली हॉस्पिटल पहुंची। अगर वहां कोई मौजूद नहीं था तो वो सिर्फ दीपिका और शोएब थे, जो परिवार से दूर अकेले ही अस्पताल में जूझ रहे हैं। फैमिली ने बेबी का वेलकल किया। सबा और खालिद को बधाई दी। इसके साथ खालिद के परिवार के भी कई लोग आए। पूरी फैमिली ने इस खुशी सेलिब्रेट किया। मिठाई भी बांटी गई। इस दौरान शोएब की मां यानी दीपिका की सास काफी खुश नजर आईं। शोएब के कजिन भी वहां मौजूद रहे। सबा की सास भी खुशी मनाते नजर आईं। इसके अलावा शोएब और सबा की दोनों मौसियां भी अस्पताल में बेबी को देखने आईं। सबा के पति खालिद ने शोएब को भी फोन कर बेबी होने की जानकारी दी।

यहां देखें वीडियो 

लोगों का रिक्शन

इस वीडियो में खालिद दीपिका के लिए दुआएं करते नजर आए। उन्होंने कहा कि परिवार दुआ करने में लगा हुआ है और व्लॉग बनाने का दिल नहीं करता। इस वीडियो को देखने के बाद एक शख्स ने लिखा, 'दीपिका के लिए बहुत सारी दुआएं, अगर वो होती तो इस खुशी को बहुत अलग तरह से सेलिब्रेट करती, वो सबा को बेटी की तरह मानती है।' जहां कई लोग परिवार के लिए खुश थे, वहीं एक पक्ष ऐसा भी था जो कमेंट सेक्शन में ये सवाल करता नजर आया कि सबा के पास इतने लोग हैं और वहां दीपिका के पास अकेला शोएब है। एक शख्स ने लिखा, 'दीपिका हमेशा अकेली पड़ जाती है, बाकी परिवार एक साथ रहता है।' एक और शख्स ने लिखा, 'दीपिका के लिए बहुत सी दुआएं, लेकिन उसे अकेला देखना अच्छा नहीं लगता।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'ये सेलिब्रेशन दीपिका के अस्पताल से आने के बाद होता तो और भी अच्छा होता।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement