Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. KBC 17: 'रामायण' से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाया बच्चा, अमिताभ बच्चन ने कही ये बात, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?

KBC 17: 'रामायण' से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाया बच्चा, अमिताभ बच्चन ने कही ये बात, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा अमिताभ बच्चन से बदतमीजी से बात करता नजर आ रहा है। इशित भट्ट का व्यवहार देख लोग उसकी आलोचना कर रहे हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 13, 2025 10:18 am IST, Updated : Oct 13, 2025 10:18 am IST
amitabh bachchan- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM SONYLIV इशित भट्ट और अमिताभ बच्चन

भारत का मशहूर क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में इस वक्त बच्चे हॉट सीट्स पर बैठ अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दे रहे हैं। उनके साथ बिग बी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। अब सोशल मीडिया पर कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का एक वीडियो सामने आया है जो लोगों के बीच कई वजह से चर्चा में बना हुआ है। ज्यादातर बच्चे बिग बी के साथ काफी दोस्ताना व्यवहार किया और उन्हें आदर-सम्मान देते नजर आए। लेकिन, एक बच्चे को इस सदी के महानायक से बात करते समय अपने लहजे के लिए सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

अमिताभ बच्चन से बच्चे ने की बदतमीजी

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है। इसमें एक बच्चा बिग बी से थोड़ी बदतमीजी से बात करता दिख रहा है। इशित भट्ट नाम का यह बच्चा गुजरात के गांधीनगर का रहने वाला है और पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। शो के दौरान उसके व्यवहार को देख मेगास्टार भी हैरान हो गए थे। यूजर्स इस पर अपनी आपत्ति जता रहे हैं। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि पहले तो अमिताभ बच्चन ने उसकी हरकतों को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन अंत में उन्होंने उसे अच्छे से समझाया। बिग बी उनसे सवाल पूछना शुरू करते उससे पहले ही वह दिग्गज अभिनता से कहता है, 'मेरे को रूल्स पता हैं इसलिए आप मुझे अभी रूल्स समझने मत बैठना।' बाद में जब अमिताभ बच्चन सवाल पूछना शुरू करते हैं तो विकल्प दिए जाने से पहले ही इशित जवाब को लॉक करने के लिए कहता दिखाई दिया।

अमिताभ बच्चन ने बच्चे को सिखाया सबक

जब कोई मुश्किल सवाल पूछा जाता है तो इशित विकल्पों का इंतजार करता है और फिर बिग बी से कहता है, 'अरे ऑप्शन डालो।' बाद में वह दूसरे सवाल का जवाब देने के वक्त कहता है, 'सर, क्या... उसमें चार लॉक लगा दो लेकिन लॉक करो।' खैर, जवाब गलत निकलता है और वह हार जाता है और एक पैसा भी नहीं जीतता। इशित के सवाल का जवाब न दे पाने पर बिग बी कहते हैं, 'कभी-कभी बच्चे ओवर कॉन्फिडेंस में गलती कर देते हैं।'

'रामायण' से जुड़ा क्या था सवाल

कौन बनेगा करोड़पति 17 के एक एपिसोड में बच्चा 'रामायण' से जुड़े सवाल में उलझ गया। इस मुश्किल पल में कंटेस्टेंट को जवाब देने में परेशानी हुई और उन्हें होस्ट अमिताभ बच्चन को गलत जवाब दिया। ये सवाल 25 पॉइंट के लिए था।

सवाल- वाल्मीकि रामायण के प्रथम काण्ड का नाम क्या है?

ऑप्शन - 1. बाल काण्ड  2.  अयोध्या काण्ड 3. किष्किन्धा काण्ड 4. युध्द  काण्ड 
जवाब- बाल काण्ड

ये भी पढ़ें-

शाही परिवार की ये बॉलावुड एक्ट्रेस, यूं करती है दिवाली की सफाई, शेयर वीडियो

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में ग्लैमर का लगा तड़का, इन एक्टर का भी दिखा स्वैग

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement