Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. एक्टर पति और बेटी को छोड़ साध्वी बनेंगी शाहरुख खान की एक्ट्रेस, 7 महीने पहले बनी थी मां, बोलीं- सेवा भाव में...

एक्टर पति और बेटी को छोड़ साध्वी बनेंगी शाहरुख खान की एक्ट्रेस, 7 महीने पहले बनी थी मां, बोलीं- सेवा भाव में...

बॉलीवुड की कई नामी एक्ट्रेस साध्वी बन चुकी हैं। वो अपनी आराम की जिंदगी छोड़ एक संन्यासी वाला जीवन गुजार रही हैं। अब एक और एक्ट्रेस का नाम इस कड़ी में शामिल होने वाला है। एक्ट्रेस ने साध्वी बनने के बारे में अपने विचार साझा किए और बताया कि उनकी आगे की क्या प्लानिंग है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 21, 2025 12:19 IST, Updated : May 21, 2025 12:23 IST
Yuvika chaudhary
Image Source : INSTAGRAM युविका चौधरी।

टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बनने से पहले ये हसीना बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं। इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में बड़े बैनर की फिल्म से शाहरुख खान के साथ डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म में इनका चार्म देखने को मिला। शाहुरुख खान के साथ इनकी केमिस्ट्री भी पहली ही फिल्म में दिख गई थी। फिर एक्ट्रेस ने टीवी के सबसे चर्चित शो 'बिग बॉस' का रुख किया। इस शो में एक्ट्रेस जीत तो हासिल नहीं कर सकीं, लेकिन शो के विनर से उन्हें प्यार हो गया और फिर क्या उसी के साथ एक्ट्रेस ने आगे चलकर घर बसा लिया। अब एक्ट्रेस हाल ही में एक प्यारी सी बेटी की मां भी बन गई हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने एक बयान को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सामने आए बयान में एक्ट्रेस ने संन्यासी वाला जीवन अपनाने की बात कही है। 

'ओम शांति ओम' से किया था डेब्यू

हम किसकी बात कर रहे हैं, इसका अंदाजा तो आपने लगा ही लिया होगा। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि प्रिंस नरूला की पत्नी और 'ओम शांति ओम' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस युविका चौधरी हैं। युविका अब टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वो 'बिग बॉस 9' के अलावा 'नच बलिए 9' जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शो जैसे 'कुमकुम भाग्य', 'लाल इश्क' और 'दफा 420' में शानदार अभिनय किया है। साल 2022 के बाद ये युविका किसी भी शो का हिस्सा नहीं रहीं। अब वो फुल टाइम यूट्यूब व्लॉगर बन गई हैं और अपनी लाइफ की हर अपडेट इसके जरिए साझा करती रहती हैं। इन दिनों हाल ही मम्मी बनीं एक्ट्रेस अपनी प्यारी सी बेटी के साथ अच्छा वक्त गुजार रही हैं। 

एक्ट्रेस ने बताया फ्यूचर प्लान

अब हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वो आगे चलकर संन्यासी जैसा जीवन जीना चाहती हैं और वो एक साध्वी बनना चाहती हैं। ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि उन्होंने खुद इसके बारे में बात की है। पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में युविका चौधरी गेस्ट बनकर आईं, जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ा ये खुलासा किया है। इस शो में पारस ने उनकी कुंडली से जुड़े राज खोले और कहा कि युविका की कुंडली में योग है कि वो जल्द संत बनने वाली हैं। इस पर युविका ने झट से रिएक्ट किया और कहा कि जल्दी तो नहीं लेकिन हां वो एक दिन साध्वी जरूर बनने की चाहत रखती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि लाइफ में एक वक्त ऐसा जरूर आएग जब वो सेवा भाव में अपना जीवन लगा देंगी। एक्ट्रेस ने कहा, 'एक वक्त ऐसा आएगा जब मैं सेवा भाव में अपनी लाइफ लगा दूंगी, अभी मैं स्प्रिचुअल और धार्मिक अपने लिए हूं।'

'मैंने पहले से सोचा है'

इसी कड़ी में एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'एक वक्त बात मैंने सोचा है कि मैं सब छोड़कर सेवा भाव में पूरी तरह चली जाऊंगी। ये मैंने पहले से सोचा हुआ है।' एक्ट्रेस ने कहा कि सांसारिक जीवन जीना भी बहुत जरूरी है। उससे भी आप बहुत कुछ सीखते हैं। इससे लाइफ में कई बड़े बदलाव आते हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मां बनने के बाद मेरे जीवन में भी कई बदलाव आए हैं। रिश्तों की, जिंदगी की और अधिक वैल्यू करने लगी हूं। बिना स्ट्रगल के लाइफ में आगे बढ़ा नहीं जा सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement