Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सिर्फ दया भाभी और सुंदर ही नहीं, इन 'तारक मेहता' एक्टर्स का भी है खून का रिश्ता, कोई भाई-बहन तो कोई बाप-बेटी

सिर्फ दया भाभी और सुंदर ही नहीं, इन 'तारक मेहता' एक्टर्स का भी है खून का रिश्ता, कोई भाई-बहन तो कोई बाप-बेटी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोगों का खूब मनोरंजन करता है। आज भी ये शो लोगों का पसंदीदा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो में नजर आने वाले कई एक्टर्स रियल लाइफ में रिश्तेदार हैं। जी हां, कई एक्टर्स शो में ऐसे हैं, जिनके बीच खून का रिश्ता है। चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 14, 2025 10:26 am IST, Updated : Oct 14, 2025 10:26 am IST
 Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM TMKOC ताराक मेहता का उल्टा चश्मा शो का एक सीन।

टीवी पर सालों से लोगों का दिल जीतता आ रहा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए परिवार का हिस्सा बन चुका है। इस शो को बच्चे, युवा और बुजुर्ग, सभी मिलकर देखना पसंद करते हैं। 17 सालों से चल रहा यह शो न सिर्फ अपनी कहानियों और हास्य के लिए मशहूर है, बल्कि इसके हर किरदार ने भी दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है। इस शो की खास बात यह भी है कि यहां सिर्फ स्क्रीन पर नहीं, पर्दे के पीछे भी कई गहरे रिश्ते देखने को मिलते हैं। कुछ किरदार असल जिंदगी में भी आपस में परिवार के सदस्य हैं। आइए जानें कौन से कलाकार रियल लाइफ में एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

दिशा वकानी और मयूर वकानी रील और रियल, दोनों में भाई-बहन

शो में दया भाभी और सुंदर लाल के किरदार को कौन भूल सकता है! इन दोनों की नोकझोंक और केमिस्ट्री ने हमेशा दर्शकों को हंसाया है। दिलचस्प बात यह है कि इन किरदारों को निभाने वाले दिशा वकानी और मयूर वकानी रियल लाइफ में भी सगे भाई-बहन हैं। दोनों गुजरात से हैं और थिएटर बैकग्राउंड से आते हैं। हालांकि वे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उनका आपसी रिश्ता काफी मजबूत है।

समय शाह और भव्य गांधी, टप्पू और गोगी रियल लाइफ में भाई

टप्पू सेना की मस्ती में टप्पू और गोगी की जोड़ी काफी पॉपुलर रही है। टप्पू का किरदार पहले भव्य गांधी ने निभाया था, जबकि गोगी बने हैं समय शाह। असल जिंदगी में दोनों कजिन ब्रदर्स हैं यानी चचेरे भाई। रियल लाइफ में भी दोनों का रिश्ता काफी करीबी है। दोनों को साथ में बर्थडे और फेस्टिवल सेलिब्रेट करते हुए कई बार देखा गया है। हालांकि भव्य अब शो छोड़ चुके हैं, लेकिन समय शाह अब भी गोगी के रूप में शो में बने हुए हैं।

यहां देखें पोस्ट

तन्मय वेकारिया और अरविंद वेकारिया, पिता-पुत्र की जोड़ी

शो में बाघा के किरदार से मशहूर हुए तन्मय वेकारिया के पिता अरविंद वेकारिया भी इस शो का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने एक एपिसोड में सुनार का किरदार निभाया था, जिसने आत्माराम भिड़े का गिरवी सोना हड़प लिया था। अरविंद एक जाने-माने गुजराती थिएटर एक्टर हैं और उन्होंने शो में कुछ और छोटे किरदार भी निभाए हैं। भले ही दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर न कर पाए हों, लेकिन दोनों ही ‘तारक मेहता’ की दुनिया का हिस्सा रहे हैं।

arvind vakaria tanmay vakaria

Image Source : STILL FROM SHOW
भिड़े, सुनार और बागा।

दिशा वकानी और पिता भीम वकानी

शो में दया भाभी यानी दिशा वकानी के पिता भीम वकानी भी एक खास एपिसोड में नजर आ चुके हैं। उन्होंने बापुजी के दोस्त मावजी चेडा का किरदार निभाया था, जिन्हें जेठालाल और दया काकाजी कहकर बुलाते हैं। भीम वकानी खुद भी थिएटर आर्टिस्ट हैं और भले ही यह भूमिका छोटी थी, लेकिन दर्शकों को उनका अंदाज काफी पसंद आया था।

यहां देखें पोस्ट

परिवार सा बना ये शो

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सिर्फ एक टीवी शो नहीं, बल्कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां असली रिश्ते भी परदे पर उतरे हैं। कलाकारों के बीच का आपसी तालमेल, चाहे वह परिवार का हो या सालों साथ काम करने की दोस्ती, इस शो की आत्मा बन चुका है। यही वजह है कि दर्शक खुद को इससे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं।

ये भी पढ़ें: अजय देवगन-अक्षय कुमार से दो-दो हाथ कर बना था फेमस विलेन, अब एक्टिंग छोड़ बन गया मौलाना, पहचानना भी हुआ मुश्किल

'दृश्यम' से भी ज्यादा ट्विस्ट वाली ये वेब सीरीज है मस्ट वॉच, आखिरी एपिसोड तक घनचक्कर कर देती है मर्डर मिस्ट्री

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement