Sunday, November 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अजय देवगन-अक्षय कुमार से दो-दो हाथ कर बना था फेमस विलेन, एक्टिंग छोड़ चुनी दीन की राह और बन गया मौलाना, अब पहचानना भी हुआ मुश्किल

अजय देवगन-अक्षय कुमार से दो-दो हाथ कर बना था फेमस विलेन, एक्टिंग छोड़ चुनी दीन की राह और बन गया मौलाना, अब पहचानना भी हुआ मुश्किल

फिल्मों में आकर फेमस होने के बाद एक आम जिंदगी जीना बेहद मुश्किल है, लेकिन एक फेमस एक्टर ऐसा भी है, जिसने न सिर्फ एक्टिंग से दूरी बनाई बल्कि आध्यात्मिक राह को चुना। ये एक्टर अब फिल्मों से दूर मौलाना बन चुका है और इसका जीवन पूरी तरह से बदल गया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 14, 2025 08:04 am IST, Updated : Oct 14, 2025 08:04 am IST
arif khan- India TV Hindi
Image Source : ARIF KHAN INSTAGRAM आरिफ खान।

बॉलीवुड की चकाचौंध छोड़कर सागदी भरी आध्यात्मिक जिंदगी चुनना आसान नहीं होता। नेम, फेम और ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने के बाद उससे दूर हो जाना शायद ही कोई सोच पाए, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता की कहानी बताएंगे, जिसने नाम, शोहरत और दौलत की ऊंचाइयों को छूने के बाद सब कुछ त्याग कर धर्म की राह अपना ली। ये कहानी है अभिनेता आरिफ खान की, जो आज एक मौलाना और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में अपनी नई जिंदगी जी रहे हैं। कभी फिल्मों में अपने खूंखार रोल से लोगों का दिल जीतने वाले आरिफ अब पूरी तरह बदल गए हैं और उनके जीवन का मकसद भी अब पहले की तरह नहीं रहा है।

अजय देवगन के साथ किया था डेब्यू

1991 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'फूल और कांटे' से अजय देवगन ने जहां बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी, वहीं इसी फिल्म में नजर आए विलेन रॉकी के किरदार ने भी लोगों का ध्यान खींचा। इस किरदार को निभाने वाले थे आरिफ खान, जिन्होंने इसी फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था। अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए आरिफ ने भी अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया। 'फूल और कांटे' के बाद आरिफ खान ने 'मोहरा', 'दिलजले', 'वीरगति' जैसी फिल्मों में दमदार निगेटिव रोल निभाए। साथ ही उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया और 90 के दशक में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गए। हालांकि जितनी तेजी से उन्होंने पहचान बनाई, उतनी ही खामोशी से उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।

यहां देखें वीडियो

फिर चुनी दीन की राह

2024 में आरिफ खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सबको चौंका दिया। उन्होंने बताया कि ग्लैमर, पैसा और नाम सब कुछ होने के बावजूद उन्हें दिल से सुकून नहीं मिला। उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ 23 साल का था जब फूल और कांटे की। उसके बाद कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया। सब कुछ मिला, लेकिन सुकून नहीं। फिर अल्लाह ने मुझे हिदायत दी और मेरी पूरी जिंदगी बदल गई।' अब आरिफ खान मुंबई छोड़कर बेंगलुरु में बस गए हैं। वह पूरी तरह फिल्मी दुनिया से दूर होकर एक मौलाना बन चुके हैं और इस्लामी शिक्षाओं के साथ-साथ लोगों को प्रेरित करने का काम करते हैं।

मोटिवेशनल स्पीकर और एंटरप्रेन्योर

आरिफ खान आज पानी कम चाय नाम के एक मोटिवेशनल प्रोजेक्ट के संस्थापक हैं। इसके साथ ही वे एके टूर्स एंड ट्रैवल्स नामक ट्रैवल कंपनी भी चलाते हैं, जो हज और उमराह यात्राओं के लिए जानी जाती है। उनका सोशल मीडिया अकाउंट धार्मिक और प्रेरणात्मक संदेशों से भरा हुआ है, जिससे उनकी नई जिंदगी की झलक मिलती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आरिफ ने 2007 में हॉलीवुड फिल्म ए माईटी हार्ट में भी काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभाई थी और फिल्म में लीड रोल में एंजेलिना जोली थीं।

ड्रग्स की लत और आत्ममंथन

एक इंटरव्यू में आरिफ ने अपने अंधेरे दौर को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था और बड़े बैनर्स उन्हें मौका नहीं दे रहे थे। इस बेचैनी ने उन्हें ऐसी लतों की तरफ धकेला, जिससे वो खुद भी दुखी थे। उन्होंने कहा, 'मैं शांति की तलाश में था और ड्रग्स का सहारा लेने लगा। लेकिन वो भी राहत नहीं दे पाए।' आखिरकार उन्होंने इंडस्ट्री और उसकी चकाचौंध को छोड़ कर सुकून की तलाश में धर्म की राह पकड़ ली। बता दें, 1991 में रिलीज हुई 'फूल और कांटे' उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही। फिल्म सिर्फ 2.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी लेकिन 11.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करके ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म ने न सिर्फ अजय देवगन को स्टार बनाया, बल्कि आरिफ खान जैसे कलाकार को भी पहचान दिलाई।

ये भी पढ़ें: न अमिताभ बच्चन, न जया, इन दो लोगों को अभिषेक बच्चन ने दिया जीत का श्रेय, बोले- उन्होंने मेरे लिए जो किया...

अनीत पड्डा के प्यार में पड़े 'सैयारा' स्टार अहान पांडे, खुल्लम खुल्ला किया रोमांस, दिखे बेहद करीब 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement