Friday, February 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस 18 हारने से ज्यादा विवियन डीसेना को है इस बात का मलाल, बोले- 'क्या कर सकता हूं, मुझे बताइये'

बिग बॉस 18 हारने से ज्यादा विवियन डीसेना को है इस बात का मलाल, बोले- 'क्या कर सकता हूं, मुझे बताइये'

करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बन गए हैं और शो के फर्स्ट रनरअप रहे विवियन डीसेना। ऐसे में विवियन ने खुद अपनी हार पर रिएक्शन दिया है और बताया कि उन्हें किस बात का सबसे ज्यादा मलाल है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 20, 2025 12:04 IST, Updated : Jan 20, 2025 12:04 IST
Bigg Boss 18
Image Source : INSTAGRAM बिग बॉस 18 हारने पर क्या बोले विवियन डीसेना?

विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक, फैंस को उम्मीद थी कि वह इस सीजन के विनर घोषित किए जाएंगे। सोशल मीडिया पर भी अभिनेता के फैंस उन्हें लगातार सपोर्ट कर रहे थे, लेकिन बिग बॉस 18 के फिनाले में करणवीर मेहरा विनर बनकर उभरे और वह रनरअप बनकर रह गए। विवियन डीसेना की हार के चलते सोशल मीडिया पर उनके फैंस की नाराजगी देखने को मिल रही है। इस बीच विवियन ने खुद अपनी हार पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा किस बात का मलाल है।

बिग बॉस 18 में हार पर क्या बोले विवियन डीसेना?

विवियन डीसेना ने बिग बॉस 18 फिनाले के बाद बॉलीवुड बबल से बातचीत में अपनी हार पर रिएक्शन दिया और कहा- 'होना तो वही है जो किस्मत में लिखा हो मैं इस बात पर बहुत भरोसा करता हूं और मैं हर चीज को बहुत पॉजिटिव तरीके से लेता हूं। मुझे आखिरी इंसान होना चाहिए, क्योंकि ये बोलते हुए मैं बहुत अहसान फरामोश लगूंगा कि मैं किसी चीज में हार गया। मेरे करियर के चार मेन शोज रहे हैं, भगवान की कृपा और मेरे फैंस के प्यार की बदौलत, मुझे लगता है टीवी का इकलौता एक्टर हूं, जिसके चारों शोज हिट रहे हैं।'

फैंस की मायूसी से मायूस हुए विवियन डीसेना

विवियन डीसेना अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहते हैं - 'अगर मैं ये बोल दूंगा ना गलती से कि मैं किसी चीज में हार गया तो लोग बोलेंगे कि बहुत ही एहसान फरामोश है। तो मैं बहुत ग्रेटफुल हूं कि मैं यहां हूं। इतना प्यार मिला, बस और इससे ज्यादा क्या चाहिए। लेकिन, मैं अपने फैंस के लिए दुखी हूं। उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया, उन्हें मायूसी हुई होगी। तो आप बताईये कि मैं इसे फिक्स करने के लिए क्या कर सकता हूं।'

चर्चा में विवियन डीसेना की पत्नी का वीडियो

दूसरी तरफ विवियन डीसेना की पत्नी नौरान का भी एक वीडियो चर्चा में है। इस वीडियो में नौरान काफी मायूस लग रही हैं। उनके चेहरे से साफ जाहिर हो रहा है कि वह विवियन की हार से बेहद दुखी हैं। बिग बॉस 18 का विनर अनाउंस होने के बाद जब विवियन पत्नी नौरान के साथ बाहर निकले तो नौरान काफी परेशान लगीं।

विवियन डीसेना का करियर

विवियन डीसेना के करियर की बात करें तो उनका करियर काफी सक्सेसफुल रहा है। उन्होंने 2008 में सीरियल 'कसम से' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'प्यार की ये एक कहानी' में नजर आए। इसमें उन्होंने अभय रायचंद का किरदार निभाया, जो सुपरहिट रहा। फिर वह 'मधुबालाः एक इश्क एक जुनून' में नजर आए, जिसने उनके स्टारडम में चार चांद लगा दिए। उन्हें आखिरी बार 'शक्तिः असतित्व के एहसास' की में देखा गया, जिसमें वह रुबीना दिलैक के साथ दिखाई दिए और ये शो भी सुपरहिट रहा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement