-
Image Source : Instagram/@realhinakhan
कैंसर से जूझ रही 38 साल की एक्ट्रेस ने अब अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है। साथ ही यह भी बताया कि वह बीमार होने के बाद भी छोटे पर्दे पर काम क्यों कर रही हैं। यह तक कि उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है तब भी उसे काम करना चाहिए। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह कैंसर के इलाज के दौरान भी काम क्यों कर रही हैं।
-
Image Source : Instagram/@realhinakhan
कैंसर से जूझ रही हिना खान, जो इस समय स्टेज तीन के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कैंसर से जूझ रहे कलाकारों से जुड़ी कई तरह की चीजों पर खुलकर बात की। एएनआई से बातचीत में हिना खान ने कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने में मानसिक स्वास्थ्य और परिवार के प्यार के महत्व को लेकर चर्चा की।
-
Image Source : Instagram/@realhinakhan
हिना खान ने कहा, 'कैंसर के मरीज को घर पर बैठकर कुछ नहीं करना है और उनकी जिंदगी खत्म हो गई है, सच नहीं है। कुछ दिन मुश्किल होते हैं, लेकिन उसके बाद आप काम पर वापस लौट सकते हैं। आपके पास वो शक्ति, वो ताकत और अपने परिवार का प्यार होना चाहिए... इतना काफी है अच्छी शुरूआत के लिए।'
-
Image Source : Instagram/@realhinakhan
लंबे समय से चल आ रहा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर एक्ट्रेस हिना का कहना है कि वह अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद अभिनय कभी नहीं छोड़ेंगी और ये उनका खुद से वादा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान काम करना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन फिर भी एक्टिव रहने के लिए हमें अपना काम करना चाहिए।
-
Image Source : Instagram/@realhinakhan
उन्होंने आगे कहा, 'मैं हमेशा एक्टिंग करती रहूंगी, बशर्ते मेरा शरीर मेरा साथ दे। आपकी मानसिक शक्ति सबसे जरूरी है। इसलिए आपको मानसिक रूप से मज़बूत होना चाहिए और खुश रहना चाहिए। अगर आपको लगता है कि कैंसर कुछ नहीं है, तो यह कुछ नहीं है। अपकी मेहनत के सामने कैंसर कुछ नहीं है।'
-
Image Source : Instagram/@realhinakhan
जून 2024 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें स्टेज तीन स्तन कैंसर का पता चला है और इसका इलाज चल रहा है। उन्होंने इस दौरान इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत नोट शेयर किया था। हिना ने लिखा, 'सभी को नमस्कार, हालिया अफवाहों को संबोधित करने के लिए मैं सभी हिनाहोलिक्स और उन सभी के साथ कुछ जरूरी समाचार शेयर करना चाहती हूं जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं।'
-
Image Source : Instagram/@realhinakhan
एक्ट्रेस हिना खान ने आगे लिखा था, 'मुझे स्टेज तीन स्तन कैंसर का पता चला है। इस चुनौतीपूर्ण के बावजूद, मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं अच्छी हूं। मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए तैयार हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर जरूरी काम करने को तैयार हूं।'