जलियांवाला बाग हत्याकांड कभी भुलाया नहीं जा सकता है। यह वो काला दिन था जब 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग में ब्रिटिश सेना ने निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाई थीं। इस हत्याकांड में सैकड़ों लोग शहीद हुए थे और हजारों लोग घायल हुए थे। इस घटना ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को नया जोश दिया और कई क्रांतिकारियों को प्रेरित किया। हिंदी सिनेमा ने इस घटना को अलग-अलग अंदाज में पर्दे पर उतारा, जिसने दर्शकों को उस दौर के दर्द और बलिदान से जोड़ा। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।
Image Source : Instagram
1977 में रिलीज हुई 'जलियांवाला बाग' एक ऐतिहासिक फिल्म है, जो इस नरसंहार की त्रासदी को सीधे तौर पर दिखाती है। बलराज ताह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में परीक्षित साहनी ने क्रांतिकारी उधम सिंह की भूमिका निभाई थी। फिल्म में विनोद खन्ना, शबाना आजमी और दीप्ति नवल जैसे सितारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। गुलजार ने इस फिल्म की पटकथा लिखी थी।
Image Source : Instagram
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' एक बायोपिक फिल्म है जिसमें अजय देवगन ने भगत सिंह की भूमिका निभाई है। यह फिल्म भगत सिंह के क्रांतिकारी जीवन को बयां करती है। फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड को एक महत्वपूर्ण दृश्य के रूप में दिखाया गया है। इस घटना ने भगत सिंह को बहुत प्रभावित किया और उन्हें ब्रिटिश शासन के खिलाफ हथियार उठाने के लिए प्रेरित किया। फिल्म में जलियांवाला बाग वाला सीन छोटा है लेकिन बेहद प्रभावशाली है। अजय की दमदार एक्टिंग और फिल्म की कहानी ने इसे दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया। इस फिल्म को दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले।
Image Source : Instagram
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'रंग दे बसंती' (2006) एक ऐसी फिल्म है जो आधुनिक और ऐतिहासिक युगों को जोड़ती है। आमिर खान, सिद्धार्थ, शरमन जोशी, कुणाल कपूर और सोहा अली खान अभिनीत इस फिल्म में फ्लैशबैक दृश्यों के माध्यम से जलियांवाला बाग हत्याकांड को दर्शाया गया है। फिल्म के युवा किरदार भगत सिंह और उनके साथियों की कहानी को फिर से जीवंत करते हैं। यह दृश्य छोटा है लेकिन स्वतंत्रता के महत्व को बताते हुए गहरा प्रभाव छोड़ता है।
Image Source : Instagram
सरदार उधम (2021): शूजित सरकार की ओटीटी डायरेक्टोरियल डेब्यू जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित सबसे प्रभावशाली फिल्मों में से एक है। इसमें विक्की कौशल ने उधम सिंह की भूमिका निभाई थी, जिन्होंने नरसंहार का बदला लेने के लिए 21 साल तक योजना बनाई थी। फिल्म में जलियांवाला बाग का सीन लंबा और दिल दहला देने वाला है, जिसमें उस दिन की क्रूरता को विस्तार से दिखाया गया है। इस फिल्म ने पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीते।
Image Source : Instagram
केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग': अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा 18 अप्रैल को रिलीज होगी। यह फिल्म वकील सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने कोर्ट में जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।