सनम तेरी कसम ही नहीं... री-रिलीज होने पर इन फिल्मों ने भी किया धमाका, कल्ट हॉरर पर जमकर बरसे थे नोट
सनम तेरी कसम ही नहीं... री-रिलीज होने पर इन फिल्मों ने भी किया धमाका, कल्ट हॉरर पर जमकर बरसे थे नोट
Written By: Priya Shukla Published on: February 10, 2025 8:34 IST
Image Source : Instagram
पिछले कुछ वक्त में सिनेमाघरों में पुरानी फिल्मों को री-रिलीज करने का सिलसिला शुरू हो गया है। मेकर्स अलग-अलग वजहों से अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज कर रहे हैं और दिलचस्प बात तो ये है कि इन फिल्मों को थिएटर में जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।
Image Source : Instagram
हाल ही में सिनेमाघरों में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर 'सनम तेरी कसम' को री-रिलीज किया गया और ये फिल्म ऑरिजनल रिलीज से ज्यादा कमाई कर रही है। फिल्म ने तीन दिन में 14.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जो असल रिलीज के मुकाबले काफी ज्यादा है। इससे पहले भी कई फिल्मों ने री-रिलीज होने पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया। तो चलिए आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों और उनके नए रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
Image Source : Instagram
तुम्बाड- साल 2018 में रिलीज हुई कल्ट हॉरर तुम्बाड को मेकर्स ने 2024 में री-रिलीज किया और फिल्म ने वो कमाल कर दिखाया जो रिलीज के वक्त नहीं कर सकी थी। फिल्म ने ऑरिजनल रिलीज से ज्यादा कमाई की और इस साल की सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।
Image Source : Instagram
गदर- सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2001 में रिलीज हुई थी। मेकर्स ने इसके सीक्वल यानी गदर 2 की रिलीज से पहले फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया और दर्शक फिल्म के पीछे क्रेजी हो गए। फिल्म ने री-रिलीज फिल्मों के लिए अलग बेंचमार्क सेट कर दिया।
Image Source : Instagram
लैला मजनू- 2018 में रिलीज हुई अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी स्टारर 'लैला मजनू' को 2024 में री-रिलीज किया गया और फिल्म ने जबरदस्त कमाई करके सबको हैरान कर दिया। फिल्म जब पहले रिलीज हुई थी तो इसे दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन जब दोबारा रिलीज की गई तो हिट हो गई।
Image Source : Instagram
घिल्ली- साल 2004 में रिलीज हुई 'घिल्ली' के भी हिंदी डब वर्जन को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया और थलापति विजय और तृषा कृष्णन स्टारर इस फिल्म ने कमाल ही कर दिया। दर्शकों में सालों बाद भी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला।
Image Source : Instagram
रॉकस्टार- रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी स्टारर 'रॉकस्टार' को भी 2024 में दोबारा रिलीज किया गया और दर्शक फिर इस फिल्म को देखने सिनेमाघर पहुंचे। इस फिल्म ने साबित कर दिया कि कुछ फिल्में कभी पुरानी नहीं हो सकतीं।
Image Source : Instagram
शोले- लिस्ट में 1975 में रिलीज हुई 'शोले' का नाम भी शामिल है। मेकर्स द्वारा इस कल्ट क्लासिक को कई मौकों पर री-रिलीज किया जा चुका है और हर बार दर्शक इसे देखने थिएटर्स तक पहुंचे।