Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. पर्पल साड़ी में चौदहवीं का चांद बन सामंथा रुथ ने गिराई बिजलियां, तस्वीरों पर लट्टू हुए फैंस

पर्पल साड़ी में चौदहवीं का चांद बन सामंथा रुथ ने गिराई बिजलियां, तस्वीरों पर लट्टू हुए फैंस

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published : Oct 29, 2025 01:44 pm IST, Updated : Oct 29, 2025 01:44 pm IST
  • सामंथा रुथ प्रभु अपने फैशनेबल आउटफिट से लोगों का ध्यान खींचने में कभी नहीं चूकती हैं। वह ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न हर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती है। साड़ियों के प्रति उनका प्यार जगजाहिर है, लेकिन सामंथा रुथ प्रभु जब साड़ी लुक में नजर आती हैं तो छा जाती है। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
    Image Source : Inst/@samantharuthprabhuoffl
    सामंथा रुथ प्रभु अपने फैशनेबल आउटफिट से लोगों का ध्यान खींचने में कभी नहीं चूकती हैं। वह ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न हर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती है। साड़ियों के प्रति उनका प्यार जगजाहिर है, लेकिन सामंथा रुथ प्रभु जब साड़ी लुक में नजर आती हैं तो छा जाती है। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
  • हाल ही में एक कार्यक्रम में सामंथा रुथ प्रभु ने एक देसी ब्रांड के दौरान शाही पर्पल रंग की रेशमी साड़ी पहनी थी। यह साड़ी हथकरघा से बनी एक खूबसूरत साड़ी है और इसकी कीमत जान आप भी खुश हो जाएंगे। सामंथा की इस पर्पल साड़ी में गोल्डन बोडर है, जो बहुत सिंपल है।
    Image Source : Inst/@samantharuthprabhuoffl
    हाल ही में एक कार्यक्रम में सामंथा रुथ प्रभु ने एक देसी ब्रांड के दौरान शाही पर्पल रंग की रेशमी साड़ी पहनी थी। यह साड़ी हथकरघा से बनी एक खूबसूरत साड़ी है और इसकी कीमत जान आप भी खुश हो जाएंगे। सामंथा की इस पर्पल साड़ी में गोल्डन बोडर है, जो बहुत सिंपल है।
  • सामंथा रूथ प्रभु ने डिजाइनर रीना सिंह के ब्रांड, 'एका' की रॉयल पर्पल रंग की सिल्क साड़ी पहनी। इस पैचवर्क साड़ी में जैक्वार्ड बूटी और ऑर्गेंजा के साथ बॉर्डर पर पाइपिंग की गई थी। वहीं, वी-नेक सिल्क ब्लाउज पर पिटा कढ़ाई की गई थी।
    Image Source : Inst/@samantharuthprabhuoffl
    सामंथा रूथ प्रभु ने डिजाइनर रीना सिंह के ब्रांड, 'एका' की रॉयल पर्पल रंग की सिल्क साड़ी पहनी। इस पैचवर्क साड़ी में जैक्वार्ड बूटी और ऑर्गेंजा के साथ बॉर्डर पर पाइपिंग की गई थी। वहीं, वी-नेक सिल्क ब्लाउज पर पिटा कढ़ाई की गई थी।
  • सुनीता शेखावत द्वारा डिजाइन किया गया एक शानदार नेकलेस, खूबसूरत झुमके और एक कड़ा सामंथा रूथ प्रभु के लुक को और भी निखार रहा है। सामंथा को ओपन हाउस स्टूडियो की पल्लवी सिंह ने तैयार किया था।
    Image Source : Inst/@samantharuthprabhuoffl
    सुनीता शेखावत द्वारा डिजाइन किया गया एक शानदार नेकलेस, खूबसूरत झुमके और एक कड़ा सामंथा रूथ प्रभु के लुक को और भी निखार रहा है। सामंथा को ओपन हाउस स्टूडियो की पल्लवी सिंह ने तैयार किया था।
  • सामंथा रूथ प्रभु के इस साड़ी की कीमत 32,500 रुपये है, जबकि ब्लाउज की कीमत 12,500 रुपये है। ऐसे में इस साड़ी की कुल कीमत लगभग 45,000 रुपये है।
    Image Source : Inst/@samantharuthprabhuoffl
    सामंथा रूथ प्रभु के इस साड़ी की कीमत 32,500 रुपये है, जबकि ब्लाउज की कीमत 12,500 रुपये है। ऐसे में इस साड़ी की कुल कीमत लगभग 45,000 रुपये है।
  • सामंथा रुथ प्रभु ने आखिरी बार 'शुभम' में कैमियो किया था। वह राज एंड डीके द्वारा निर्देशित अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' में वरुण धवन के साथ भी नजर आई थीं।
    Image Source : Inst/@samantharuthprabhuoffl
    सामंथा रुथ प्रभु ने आखिरी बार 'शुभम' में कैमियो किया था। वह राज एंड डीके द्वारा निर्देशित अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' में वरुण धवन के साथ भी नजर आई थीं।