Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. YRKKH New Entry: जिंदा है अरमान की मां, अभिरा करेगी खुलासा, नए किरदार की एंट्री से आएगा तूफान

YRKKH New Entry: जिंदा है अरमान की मां, अभिरा करेगी खुलासा, नए किरदार की एंट्री से आएगा तूफान

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: January 27, 2025 19:24 IST
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की गिरती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है और नए किरदार की एंट्री की है। शो में शिवानी का किरदार पेश किया गया है। राजन शाही के टॉप शो से एक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान के मां की एंट्री होने वाली है, जिनके मौत की अफवाहें पोद्दार परिवार के लोगों ने फैलाई थी। अब अभिरा-अरमान की मां के जिंदा होने का सबूत पेश करने वाली है।
    Image Source : X
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की गिरती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है और नए किरदार की एंट्री की है। शो में शिवानी का किरदार पेश किया गया है। राजन शाही के टॉप शो से एक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान के मां की एंट्री होने वाली है, जिनके मौत की अफवाहें पोद्दार परिवार के लोगों ने फैलाई थी। अब अभिरा-अरमान की मां के जिंदा होने का सबूत पेश करने वाली है।
  • रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी बेहतरीन कहानी के कारण काफी चर्चा में है। हाल ही में, शो में एक नए किरदार शिवानी को पेश किया गया जो माधव पोद्दार की पहली पत्नी और अरमान पोद्दार की मां है। हालांकि, अरमान और माधव अभी तक इस बात से अनजान है कि शिवानी जिंदा है और उसके मौत की अफवाह फैलाई गई थी।
    Image Source : Instagram
    रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी बेहतरीन कहानी के कारण काफी चर्चा में है। हाल ही में, शो में एक नए किरदार शिवानी को पेश किया गया जो माधव पोद्दार की पहली पत्नी और अरमान पोद्दार की मां है। हालांकि, अरमान और माधव अभी तक इस बात से अनजान है कि शिवानी जिंदा है और उसके मौत की अफवाह फैलाई गई थी।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नई एंट्री से अरमान और अभिरा के साथ-साथ पूरे पोद्दार परिवार की जिंदगी में तूफान आने वाला है। अब सोशल मीडिया पर दर्शक नए किरदार शिवानी के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड लग रहे हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान की मां बन एंट्री करने वाली कौन है ये एक्ट्रेस? यहां जाने सबकुछ...
    Image Source : Instagram
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नई एंट्री से अरमान और अभिरा के साथ-साथ पूरे पोद्दार परिवार की जिंदगी में तूफान आने वाला है। अब सोशल मीडिया पर दर्शक नए किरदार शिवानी के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड लग रहे हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान की मां बन एंट्री करने वाली कौन है ये एक्ट्रेस? यहां जाने सबकुछ...
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर, शिवानी की भूमिका निभा रही हैं। हाल ही के एपिसोड में अस्पताल में दिखे इस किरदार की झलक ने फैंस के बीच हलचल मचा दी। एपिसोड में देखने को मिलता है कि आरके उसकी देखभाल करता हुआ दिखाई देता है, लेकिन अभिरा को बाद में पता चलता है कि आरके उसका बेटा नहीं है। वह कई साल पहले अपने बच्चे से अलग हो चुकी है। एक्ट्रेस इससे पहले 'क्योंकि...सास मां बहु बेटी होती है' में नजर आ चुकी हैं।
    Image Source : Instagram
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर, शिवानी की भूमिका निभा रही हैं। हाल ही के एपिसोड में अस्पताल में दिखे इस किरदार की झलक ने फैंस के बीच हलचल मचा दी। एपिसोड में देखने को मिलता है कि आरके उसकी देखभाल करता हुआ दिखाई देता है, लेकिन अभिरा को बाद में पता चलता है कि आरके उसका बेटा नहीं है। वह कई साल पहले अपने बच्चे से अलग हो चुकी है। एक्ट्रेस इससे पहले 'क्योंकि...सास मां बहु बेटी होती है' में नजर आ चुकी हैं।
  • प्रशंसकों को उम्मीद है कि अरमान (रोहित पुरोहित) की जैविक मां के आने से कहानी में बहुत बड़ा बदलाव आएगा और अरमान-अभिरा के रिश्ते में भी सुधार आएगा। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि फिलहाल कहानी इस कपल के तलाक के इर्द-गिर्द घूम रही है।
    Image Source : Instagram
    प्रशंसकों को उम्मीद है कि अरमान (रोहित पुरोहित) की जैविक मां के आने से कहानी में बहुत बड़ा बदलाव आएगा और अरमान-अभिरा के रिश्ते में भी सुधार आएगा। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि फिलहाल कहानी इस कपल के तलाक के इर्द-गिर्द घूम रही है।
  • हालांकि, अभी तक कोई नहीं जानता कि शिवानी अरमान की मां है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि जब अरमान को अपनी मां के बारे में पता चलेगा तो वह कैसे रिएक्ट करेगा। दर्शकों को पूरा भरोसा है कि विद्या, अरमान को अपने वश में कर लेंगी और उसे खुद से दूर नहीं जाने देंगी।
    Image Source : Instagram
    हालांकि, अभी तक कोई नहीं जानता कि शिवानी अरमान की मां है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि जब अरमान को अपनी मां के बारे में पता चलेगा तो वह कैसे रिएक्ट करेगा। दर्शकों को पूरा भरोसा है कि विद्या, अरमान को अपने वश में कर लेंगी और उसे खुद से दूर नहीं जाने देंगी।
  • हाल ही में, शो में आरके (सिद्धार्थ शिवपुरी) का किरदार पेश किया गया था, लेकिन टीआरपी में कोई सुधार नहीं दिखा। वकील बन आरके हमेशा सबको चुटकुले सुनाता रहता है। जबकि अभिरा (समृद्धि शुक्ला) उसे शुरू से पसंद नहीं करती है। हाल ही में अभिरा को पता चल गया है कि वह पैसे के पीछे क्यों भागता है तो उसकी नफरत खत्म हो जाती है। वह उस के साथ काम करने के लिए तैयार हो जाती है।
    Image Source : Instagram
    हाल ही में, शो में आरके (सिद्धार्थ शिवपुरी) का किरदार पेश किया गया था, लेकिन टीआरपी में कोई सुधार नहीं दिखा। वकील बन आरके हमेशा सबको चुटकुले सुनाता रहता है। जबकि अभिरा (समृद्धि शुक्ला) उसे शुरू से पसंद नहीं करती है। हाल ही में अभिरा को पता चल गया है कि वह पैसे के पीछे क्यों भागता है तो उसकी नफरत खत्म हो जाती है। वह उस के साथ काम करने के लिए तैयार हो जाती है।
  • अभिरा और अरमान के तलाक के अलावा, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों अभिर और चारू के प्यार का दिलचस्प ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। गोयनका और पोद्दार परिवार अब उनके बारे में जानते है। वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नए प्रोमो से पता चलता है कि अभिरा और अरमान एक-दूसरे से अपने भाई-बहनों के बारे में बात करेंगे।
    Image Source : Instagram
    अभिरा और अरमान के तलाक के अलावा, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों अभिर और चारू के प्यार का दिलचस्प ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। गोयनका और पोद्दार परिवार अब उनके बारे में जानते है। वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नए प्रोमो से पता चलता है कि अभिरा और अरमान एक-दूसरे से अपने भाई-बहनों के बारे में बात करेंगे।