Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. लाइफस्टाइल
  4. कपड़ों पर लगे तेल, हल्दी और चाय के दाग को हटाने के लिए ये नुस्खे आज़माएं, चमक जाएंगे पुराने कपड़े

कपड़ों पर लगे तेल, हल्दी और चाय के दाग को हटाने के लिए ये नुस्खे आज़माएं, चमक जाएंगे पुराने कपड़े

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam Published : May 14, 2025 08:14 pm IST, Updated : May 14, 2025 08:25 pm IST
  • कपड़ों पर चाय, कॉफ़ी, तेल और हल्दी का लग जाना सामान्य है। लेकिन, दिक्कत यह है कि इनका दाग आसानी से निकलता नहीं है।दाग धब्बों की वजह से लोगों के नए कपड़े भी खराब हो जाते हैं। ऐसे में हल्दी, चाय और कॉफी के दाग को हटाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खें आज़मा सकते हैं। तो, आइए जानते हैं कपड़ों से दाग हटाने के उपाय।
    Image Source : social
    कपड़ों पर चाय, कॉफ़ी, तेल और हल्दी का लग जाना सामान्य है। लेकिन, दिक्कत यह है कि इनका दाग आसानी से निकलता नहीं है।दाग धब्बों की वजह से लोगों के नए कपड़े भी खराब हो जाते हैं। ऐसे में हल्दी, चाय और कॉफी के दाग को हटाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खें आज़मा सकते हैं। तो, आइए जानते हैं कपड़ों से दाग हटाने के उपाय।
  • हैंड सैनिटाइजर: कपड़ों से तेल और हल्दी के दाग हटाने के लिए आप हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कपड़े से दाग-धब्बों को साफ करने के लिए सैनिटाइजर डालें और इस रगड़ें। इसमें पाया जाने वाला अल्कोहल दाग-धब्बों को तेजी से हटाने में मदद कर सकता है। इसके बाद नॉर्मल कपड़ों की तरह डिटर्जेंट में इसे भिगोकर कपड़े को साफ कर लें।
    Image Source : social
    हैंड सैनिटाइजर: कपड़ों से तेल और हल्दी के दाग हटाने के लिए आप हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कपड़े से दाग-धब्बों को साफ करने के लिए सैनिटाइजर डालें और इस रगड़ें। इसमें पाया जाने वाला अल्कोहल दाग-धब्बों को तेजी से हटाने में मदद कर सकता है। इसके बाद नॉर्मल कपड़ों की तरह डिटर्जेंट में इसे भिगोकर कपड़े को साफ कर लें।
  • सिरके का इस्तेमाल: कपड़ों पर लगे किसी भी तरह के ज़िद्दी दाग धब्बे को हटाने में सिरका भी प्रभावकारी है। एक चम्मच डिशवॉशिंग डिटर्जेंट को एक चम्मच सफेद सिरके और आधा लीटर ठंडे पानी के साथ मिलाएं। फिर एक साफ कपड़े से दाग पर घोल लगाएं। इस प्रोसेस को तब तक दोहराएं जब तक दाग गायब न हो जाए।
    Image Source : social
    सिरके का इस्तेमाल: कपड़ों पर लगे किसी भी तरह के ज़िद्दी दाग धब्बे को हटाने में सिरका भी प्रभावकारी है। एक चम्मच डिशवॉशिंग डिटर्जेंट को एक चम्मच सफेद सिरके और आधा लीटर ठंडे पानी के साथ मिलाएं। फिर एक साफ कपड़े से दाग पर घोल लगाएं। इस प्रोसेस को तब तक दोहराएं जब तक दाग गायब न हो जाए।
  • बेकिंग सोडा और नींबू: दाग को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। कपड़े पर दाग होने पर पहले बेकिंग सोडा को कपड़े पर डालें और इसमें नींबू का रस मिलाएं। फर इन दोनों को मिलाकर हल्के हाथों से इसे रगड़ते हुए साफ करें। जितनी बार जरूरत लगे उतनी बार बेकिंग सोडा और नींबू के रस का इस्तेमाल करें। ऐसे आप आसानी से अपने कपड़ों के दाग-धब्बों को साफ कर सकते हैं।
    Image Source : social
    बेकिंग सोडा और नींबू: दाग को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। कपड़े पर दाग होने पर पहले बेकिंग सोडा को कपड़े पर डालें और इसमें नींबू का रस मिलाएं। फर इन दोनों को मिलाकर हल्के हाथों से इसे रगड़ते हुए साफ करें। जितनी बार जरूरत लगे उतनी बार बेकिंग सोडा और नींबू के रस का इस्तेमाल करें। ऐसे आप आसानी से अपने कपड़ों के दाग-धब्बों को साफ कर सकते हैं।
  • टूथपेस्ट: टूथपेस्ट से दाग हटाने के लिए, इसे दाग पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर साफ पानी से धो लें।टूथपेस्ट में मौजूद सक्रिय तत्व गंदगी को हटाने में मदद करते हैं।कुछ दाग के लिए, आपको बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण या सफेद सिरका और पानी का मिश्रण भी इस्तेमाल करना पड़ सकता है।
    Image Source : social
    टूथपेस्ट: टूथपेस्ट से दाग हटाने के लिए, इसे दाग पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर साफ पानी से धो लें।टूथपेस्ट में मौजूद सक्रिय तत्व गंदगी को हटाने में मदद करते हैं।कुछ दाग के लिए, आपको बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण या सफेद सिरका और पानी का मिश्रण भी इस्तेमाल करना पड़ सकता है।
  • कॉर्नस्टार्च: कॉर्नस्टार्च एक घरेलू उत्पाद है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के दाग और गंध को हटाने के लिए किया जा सकता है। दाग पर कॉर्नस्टार्च डालकर और कुछ देर के लिए छोड़ देने के बाद साफ करने से नमी और गंदगी को सोखने में मदद मिलती है, जिससे दाग हटाना आसान हो जाता है।
    Image Source : social
    कॉर्नस्टार्च: कॉर्नस्टार्च एक घरेलू उत्पाद है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के दाग और गंध को हटाने के लिए किया जा सकता है। दाग पर कॉर्नस्टार्च डालकर और कुछ देर के लिए छोड़ देने के बाद साफ करने से नमी और गंदगी को सोखने में मदद मिलती है, जिससे दाग हटाना आसान हो जाता है।