इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय कप्तान, विराट और धोनी के बीच इतने का अंतर
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय कप्तान, विराट और धोनी के बीच इतने का अंतर
Written By: Hitesh Jha Published on: June 16, 2025 13:20 IST
Image Source : Getty
20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले लीड्स में खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच अब तक टेस्ट क्रिकेट में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं। इस बीच हम आपको बताएंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय कप्तान कौन कौन हैं। इस लिस्ट में एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज कप्तानों का नाम शामिल है।
Image Source : Getty
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। विराट ने बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ कुल 18 मैच खेले, जहां वह 31 पारियों में 56.48 के औसत से 1638 रन बनाने में कामयाब रहे। कप्तान के तौर पर उन्होंने इस टीम के खिलाफ 4 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 235 रन का रहा है।
Image Source : Getty
लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी का नाम है। धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर 15 मैच खेले। वहां उन्होंने 27 पारियों में 32.38 के औसत से 842 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक भी जड़े। उनका हाईएस्ट स्कोर 99 रन रहा है। इस मामले में विराट और धोनी के बीच 796 रनों का अंतर है।
Image Source : Getty
सुनील गावस्कर का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ कुल 14 मैच खेले। इन 14 मैचों की 20 पारियों में उन्होंने 37.57 के औसत से कुल 714 रन बनाए। कप्तान के तौर पर इस टीम के खिलाफ उनके नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हैं। इस दौरान गावस्कर का हाईएस्ट स्कोर 172 रन रहा।
Image Source : Getty
कप्तानों की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर 9 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 13 पारियों में 52.46 के औसत से 682 रन बनाए। बतौर कप्तान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 182 रन रहा है।
Image Source : Getty
विजय हजारे इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने भी इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर 9 मैच खेले, जहां उन्होंने 14 पारियों में 56.66 के औसत से कुल 680 रन बनाए। इस टीम के खिलाफ बतौर कप्तान उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक दर्ज हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 164 रन का रहा है।