टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर, ऋषभ पंत पहुंचे टॉप-5 में
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर, ऋषभ पंत पहुंचे टॉप-5 में
Written By: Hitesh Jha Published on: June 21, 2025 13:45 IST
Image Source : Getty
लीड्स में खेले जा रहे इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल का बखूबी साथ और दिन का खेल खत्म होने तक 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। अब टेस्ट मैच के दूसरे दिन वह शतक लगाना चाहेंगे। इसी बीच आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने अपनी इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े। वह अब एशियाई विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में पहुंच गए हैं।
Image Source : Getty
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 90 टेस्ट मैच खेले, जहां धोनी 144 पारियों में वह 38.09 के औसत से 4876 रन बनाने में कामयब रहे। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 224 रन रहा। इस दौरान धोनी ने 6 शतक और 33 अर्धशतक भी लगाए।
Image Source : Getty
बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में एशियाई विकेटकीपर के तौर 55 मैचों में 37.00 के औसत से 3515 रन बनाए हैं। इस दौरान रहीम के बल्ले से 16 अर्धशतक और 6 शतक निकले हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 219 रहा है।
Image Source : Getty
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर कुमार संगकारा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने एशियाई विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट में 48 मैचों की 81 पारियों में 40.48 के औसत से 3117 रन बनाए हैं। संगकारा ने इस दौरान 11 अर्धशतक और 7 शतक लगाए। उनका हाईएस्ट स्कोर 230 रन रहा।
Image Source : Getty
लिस्ट में चौथे नंबर पर पाकिस्तान के सरफराज अहमद का नाम है। उन्होंने बतौर एशियाई विकेटकीपर टेस्ट में 54 मैचों की 95 पारियों में 37.41 के औसत से 3031 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 21 अर्धशतकीय और 4 शतकीय पारियां खेली हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 118 रन रहा है।
Image Source : Getty
भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने अब तक एशियाई विकेटकीपर के तौर पर 44 टेस्ट मैचों में 43.04 के औसत से 3013 रन बनाए हैं। इस दौरान पंत के बल्ले से 16 अर्धशतकीय और 6 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं। पंत का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 159 रहा है।