Friday, July 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर, ऋषभ पंत ने संगकारा-डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर, ऋषभ पंत ने संगकारा-डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Hitesh Jha Written By: Hitesh Jha Updated on: June 24, 2025 15:20 IST
  • टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया। टेस्ट क्रिकेट में पंत अब तक कुल 8 शतक लगा चुके हैं। लेकिन वह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट में शतक लगाने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट और एंडी फ्लावर जैसे खिलाड़ियों से काफी पीछे हैं। हम आज आपको बताएंगे कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 विकेटकीपर कौन हैं।
    Image Source : Getty
    टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया। टेस्ट क्रिकेट में पंत अब तक कुल 8 शतक लगा चुके हैं। लेकिन वह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट में शतक लगाने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट और एंडी फ्लावर जैसे खिलाड़ियों से काफी पीछे हैं। हम आज आपको बताएंगे कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 विकेटकीपर कौन हैं।
  • टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है। गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में कुल 96 टेस्ट मैच खेले, जहां उनके बल्ले से 17 शतकीय पारियां देखने को मिली। बल्लेबाजी में उन्होंने 96 टेस्ट मैच की 137 पारियों में 47.60 के औसत से 5570 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 204 रन का रहा है।
    Image Source : Getty
    टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है। गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में कुल 96 टेस्ट मैच खेले, जहां उनके बल्ले से 17 शतकीय पारियां देखने को मिली। बल्लेबाजी में उन्होंने 96 टेस्ट मैच की 137 पारियों में 47.60 के औसत से 5570 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 204 रन का रहा है।
  • दूसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 55 टेस्ट मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से 12 शतकीय पारियां देखने को मिली। टेस्ट में एंडी फ्लावर के बल्ले से 55 मैचों की 100 पारियों में 53.70 के औसत से 4404 रन निकले थे। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 232 रन रहा था। 13 शतक के अलावा उन्होंने 23 अर्धशतक भी लगाए।
    Image Source : Getty
    दूसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 55 टेस्ट मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से 12 शतकीय पारियां देखने को मिली। टेस्ट में एंडी फ्लावर के बल्ले से 55 मैचों की 100 पारियों में 53.70 के औसत से 4404 रन निकले थे। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 232 रन रहा था। 13 शतक के अलावा उन्होंने 23 अर्धशतक भी लगाए।
  • विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड के लेग अमेस ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 8 शतक जड़े थे। उन्होंने अपने करियर में कुल 44 मैच खेले थे, जहां उन्होंने 43.40 के औसत से 2387 रन बनाए थे। अमेस ने 8 शतक के अलावा 7 अर्धशतक भी लगाए थे। उनका हाईएस्ट स्कोर 149 रन था।
    Image Source : X/ICC
    विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड के लेग अमेस ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 8 शतक जड़े थे। उन्होंने अपने करियर में कुल 44 मैच खेले थे, जहां उन्होंने 43.40 के औसत से 2387 रन बनाए थे। अमेस ने 8 शतक के अलावा 7 अर्धशतक भी लगाए थे। उनका हाईएस्ट स्कोर 149 रन था।
  • भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने इस मामले में एबी डिविलियर्स, कुमार संगकारा जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 7 शतक हैं। पंत ने टेस्ट में अब तक 44 मैचों की 77 पारियों में 44.44 के औसत से 3200 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 159 रन रहा है। वह अब तक 15 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
    Image Source : Getty
    भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने इस मामले में एबी डिविलियर्स, कुमार संगकारा जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 7 शतक हैं। पंत ने टेस्ट में अब तक 44 मैचों की 77 पारियों में 44.44 के औसत से 3200 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 159 रन रहा है। वह अब तक 15 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
  • साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक लगाए हैं। डिविलियर्स ने 24 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में 57.41 के औसत से 2067 रन बनाए थे। डिविलयर्स के अलावा इंग्लैंड के मैट प्रायर, श्रीलंका के कुमार संगकारा, न्यूजीलैंड के बीजे वॉटलिंग और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक भी विकेटकीपर के तौर पर 7 शतक जड़ चुके हैं।
    Image Source : Getty
    साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक लगाए हैं। डिविलियर्स ने 24 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में 57.41 के औसत से 2067 रन बनाए थे। डिविलयर्स के अलावा इंग्लैंड के मैट प्रायर, श्रीलंका के कुमार संगकारा, न्यूजीलैंड के बीजे वॉटलिंग और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक भी विकेटकीपर के तौर पर 7 शतक जड़ चुके हैं।