Sunday, February 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, सिर्फ एक के नाम 200 विकेट

WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, सिर्फ एक के नाम 200 विकेट

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh Published on: January 24, 2025 15:20 IST
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा साइकल जारी है। इस बार ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में गेंदबाजों का रोल काफी अहम रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस गेंदबाज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लिया है।
    Image Source : Getty
    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा साइकल जारी है। इस बार ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में गेंदबाजों का रोल काफी अहम रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस गेंदबाज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लिया है।
  • ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में कुल 200 विकेट झटके हैं। उन्होंने कुल 47 मुकाबले खेले हैं।
    Image Source : Getty
    ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में कुल 200 विकेट झटके हैं। उन्होंने कुल 47 मुकाबले खेले हैं।
  • लिस्ट में दूसरा नाम भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का ही है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि नाथन लायन हैं। उन्होंने 48 पारियों में 196 विकेट झटके हैं। नाथन लायन का औसत इस दौरान 27.16 का है।
    Image Source : Getty
    लिस्ट में दूसरा नाम भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का ही है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि नाथन लायन हैं। उन्होंने 48 पारियों में 196 विकेट झटके हैं। नाथन लायन का औसत इस दौरान 27.16 का है।
  • टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन ने WTC के इतिहास में कुल 195 विकेट 41 मैच में झटके हैं। आर अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास ले चुके हैं।
    Image Source : Getty
    टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन ने WTC के इतिहास में कुल 195 विकेट 41 मैच में झटके हैं। आर अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास ले चुके हैं।