Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

गुजरात में 266 में से 36 लोकसभा उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, कौन है लिस्ट में सबसे ऊपर?

ADR के आंकड़ों के अनुसार प्रमुख दलों में, 25 भाजपा उम्मीदवारों में से चार या 15 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, जिनमें से दो गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के 23 उम्मीदवारों में से छह या 26 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले हैं।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: April 29, 2024 21:57 IST
एडीआर रिपोर्ट के...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में 266 में से 36 लोकसभा उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।

अहमदाबाद: गुजरात में लोकसभा चुनाव के 266 उम्मीदवारों में से 36 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और उनमें से कुछ पर हत्या के प्रयास तथा डकैती के आरोप भी हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। एडीआर ने उम्मीदवारों की ओर से दायर किए गए नामांकन पत्र और शपथ पत्र में दी गई जानकारियों के विश्लेषण के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है। गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 25 सीट पर सात मई को मतदान होगा।

21 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले

सूरत सीट से भाजपा के उम्मीदवार को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। एडीआर की गुजरात समन्वयक पंक्ति जोग ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘शपथपत्र में दी गई जानकारी के अनुसार 266 उम्मीदवारों में से 36 या 14 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनमें से 21 यानी आठ फीसदी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।’’ उन्होंने बताया कि गंभीर आपराधिक मामले वे हैं जिनमें अधिकतम पांच साल या उससे अधिक की सजा हो सकती है। यह मामले गैर-जमानती होते हैं, जो हत्या, दुष्कर्म, अपहरण, रिश्वतखोरी, हमला, राजकोष को नुकसान पहुंचाना, महिलाओं के खिलाफ अपराध, अभद्र भाषा के इस्तेमाल और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध से संबंधित हैं।

किस पार्टी में कितने दागी उम्मीदवार?

ADR के आंकड़ों के अनुसार प्रमुख दलों में, 25 भाजपा उम्मीदवारों में से चार या 15 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, जिनमें से दो गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के एडीआर विश्लेषण से पता चला है कि कांग्रेस के 23 उम्मीदवारों में से छह या 26 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले है, जिनमें से तीन पर गंभीर आरोप हैं। आदिवासी नेता अनंत पटेल और दिलीप वसावा, जो क्रमशः वलसाड और भरूच सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, हत्या के प्रयास के आरोप में मामलों का सामना कर रहे हैं। पटेल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, जबकि वसावा भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार हैं।

चैतर वसावा और इस्माइल पटेल के खिलाफ 13-13 केस

भरूच सीट से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी उम्मीदवार चैतर वसावा और निर्दलीय उम्मीदवार इस्माइल पटेल, दोनों के खिलाफ सबसे अधिक 13-13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले ने तूल पकड़ा, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी का पलटवार, कहा- करारा जवाब देंगे

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने ओवैसी पर साधा निशाना, कहा- वह हर किसी को गोली मार देते हैं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement