Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. खुश रहने से कम होता है हार्ट अटैक का खतरा, बढ़ती है उम्र की सीमा; बाबा रामदेव से जानें क्या है हैप्पी रहने का फॉर्मूला?

खुश रहने से कम होता है हार्ट अटैक का खतरा, बढ़ती है उम्र की सीमा; बाबा रामदेव से जानें क्या है हैप्पी रहने का फॉर्मूला?

हमारे देश में सिर्फ 55% लोग ही हमेशा खुश रहते हैं जबकि 42% लोग अक्सर स्ट्रैस में रहते हैं। ऐसे में आज बाबा रामदेव से जानते हैं क्या है हैप्पीनेस का सीक्रेट फॉर्मूला?

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Poonam Yadav Published : Apr 21, 2024 12:28 IST, Updated : Apr 21, 2024 12:28 IST
Baba Ramdev Tips For Happiness- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Baba Ramdev Tips For Happiness

तारीफ हमेशा कैशबैक सिस्टम जैसी होती है जो सुनने वाले में नया जोश भरती है और प्रशंसा करने वाले को फीलगुड कराती है स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्टडी के मुताबिक, लोगों की जिंदगी में मीठी बातों का असर जादू की तरह होता है। सही शब्दों में दिल से तारीफ लोगों को मोटिवेट करती है पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाती है तो फिर देर किस बात की, खुल कर तारीफ कीजिए और खुद भी खुश रहिए क्योंकि हैप्पीनेस State of mind है। हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए अच्छा सोचना, हमेशा खुश रहना बहुत जरूरी है। हैप्पी रहने के तमाम फायदे भी हैं एक रिसर्च के मुताबिक--खुश रहने से बॉडी की हीलिंग पावर बढ़ती है, पॉजिटिव सोचने से र्क कपैसिटी 72% और  इम्यूनिटी 52% तक बढ़ जाती है। रोते रहने से दूसरों को कोसने से प्रॉब्लम का सॉल्यूशन नहीं निकलता, परेशानी किसकी जिंदगी में नहीं है? बेहतर तो ये है कि पॉजिटिव बनें रहें। इससे दिमाग भी तेज चलता है और प्रॉब्लम सॉल्विंग कपैसिटी भी बढ़ती है।  

सेहत के लिहाज से भी हैप्पीनेस बहुत जरूरी है। हार्वर्ड की एक रिसर्च के मुताबिक--खुश रहने वालों में हार्ट अटैक का खतरा 73% कम होता है और तो और 8 साल तक उम्र भी बढ़ जाती है। लेकिन अफसोस  इतने फायदे होने के बावजूद अपने देश में सिर्फ 55% लोग ही हमेशा खुश रहते हैं जबकि 42% लोग अक्सर स्ट्रैस में रहते हैं। 60 की उम्र वाले सबसे ज्यादा खुश तो 35-40 की उम्र के सबसे ज्यादा दुखी रहते हैं। मतलब ये कि आज हैप्पीनेस का सीक्रेट फॉर्मूला बताना होगा तो चलिए योगगुरु स्वामी रामदेव की शरण में चलते हैं जो आज महावीर जंयती के मौके पर योगाभ्यास के साथ पंचशील का सिद्धांत समझाएंगे जिससे सेहत तो मिलेगी ही जीवन के हर मुश्किल भी आसान होगी

कैसे खुश रहें ?

  • दूसरों की मदद करें
  • हर घंटे 10 सेकंड स्ट्रेचिंग करें
  • अपनों की मुस्कुराती तस्वीरें सामने रखें
  • मीठा खाने से बढ़ती है खुशी

बढ़ा एग्रेशन - करें कंट्रोल

  • थोड़ी देर टहलें
  • रोज योग करें
  • मेडिटेशन करें
  • गहरी सांस लें
  • संगीत सुनें
  • अच्छी नींद लें

गुस्सा खतरनाक- रहें सावधान 

  • गुस्से का पैटर्न समझें
  • क्रोध में आपा ना खोएं
  • आत्मनियंत्रण सीखें
  • गुस्से के लक्षण पहचानें

नेचुरल उपाय आजमाएं

  • किडनी -  गोखरू का काढ़ा 
  • आंखों -   आंवला-एलोवेरा जूस
  • लिवर - सर्वकल्प क्वाथ काढ़ा 
  • हार्ट -   अर्जुन छाल, दालचीनी काढ़ा 

ब्रेन रहेगा हेल्दी - रोज रस पीएं 

  • एलोवेरा
  • गिलोय
  • अश्वगंधा

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement