Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. 1 चम्मच शहद रोज़ाना खाने से शरीर को मिलेंगे अनगिनत फायदे; जानें किस समय और कैसे खाएं?

1 चम्मच शहद रोज़ाना खाने से शरीर को मिलेंगे अनगिनत फायदे; जानें किस समय और कैसे खाएं?

शहद में ऐसे गुण पाए जाते है जो सौंदर्य के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसका सेवन करने से आप कई बीमारियों से बच सकते है।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jan 30, 2024 17:59 IST, Updated : Jan 30, 2024 17:59 IST
Health Benefits Of Honey - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Health Benefits Of Honey

आजकल की लाइफ स्टाइल में बढ़ती बीमारियों की बीच सेहतमंद रहना किसी चैलेंज से कम नहीं है। लोगों को बहुत कम उम्र में ही तरह-तरह की बीमारियां होने लगी हैं। जिसकी बड़ी वजह अनहेल्दी डाइट और खराब आदतें हैं। ऐसे में सेहतमंद रहने के लिए आयुर्वेद की राह सबसे बेहतर है। आयुर्वेद के मुताबिक खाने पीने में ही ऐसी कई चीजें हैं जो शरीर को गंभीर बीमारियों के खतरे से भी बचाती हैं। आयुर्वेद में ही शहद को औषधि का दर्जा हासिल है।  शहद सिर्फ सौंदर्य के लिए ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी है। चलिए आपको बताते हैं रोज़ाना 1 चम्मच शहद के सेवन से आपकी सेहत को क्या फायदा होगा।

पोषक तत्वों से भरपूर है शहद

शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। साथ ही इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन ए, बी, सी, ज़िंक, कॉपर, आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम और सोडियम जैसे कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं जो सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैं।

इन परेशानियों में कारगर है शहद: 

  • इम्यूनिटी बढाए: शहद का सेवन करने से कमजोर इम्यूनिटी मजबूत होती है। साथ ही ये सर्दी-जुकाम से निजात दिलाने के लिए भी ये काफी फायदेमंद है। इसके लिए इसे अदरक और तुलसी की पत्तियों के साथ मिलाकर खाएं। अगर आपको रात में नींद न आने की समस्या है, तो दो चम्मच शहद खाकर लेटे। इससे आपको जल्द ही नींद आ जाएगी
  • डाइजेशन करे दुरुस्त: अगर आपका हाज़मा हमेशा बिगड़ा रहता है तो आप आने डेली लाइफ में शहद का इस्तेमाल करें। शहद के सेवन से सिर्फ आपका हाज़मा ही सही नहीं होगा बल्कि पेट से जुड़ी कई परेशानियां दूर होंगी। 
  • वजन करे कम: अगर आप मोटापा से निजात पाना चाहते है, तो रोजाना सुबह गुनगुने पानी में एक चम्मच शदह डालकर पिएं। कुछ ही दिनों में आपको मोटापा से निजात मिल जाएगा।
  • स्किन की करे देखभाल: आपकी सुंदरता को बढ़ाने में शहद का कोई मुकाबला नहीं है। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन चमकने लगेगी। 

शहद का सेवन करने का तरीका और सही समय

रोज़ाना सुबह गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर इसका सेवन किया जा सकता है। दो चम्मच शहद में एक चम्मच अदरक का रस मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं। गुनगुने दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर रोज़ाना इसका सेवन कर सकते हैं।रोजाना एक से दो चम्मच शहद सीधे तौर पर भी खाया जा सकता है। हल्के गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर इसमें शहद मिक्स करके भी इसका सेवन कर सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें

खाने के बाद आती है खट्टी डकार तो रात में सोने से पहले खाएं अजवाइन, हाज़मा होगा दुरुस्त; नींद भी आएगी भरपूर

सूरजमुखी के बीज में छिपा है सेहत का खजाना, इन गंभीर बीमारियों में है असरदार; जानें कैसे करें इस्तेमाल?

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement