Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. किडनी स्टोन को खत्म करने का रामबाण इलाज, गुर्दे को कैसे बनाएं स्वस्थ और मजबूत, स्वामी रामदेव से जानिए

किडनी स्टोन को खत्म करने का रामबाण इलाज, गुर्दे को कैसे बनाएं स्वस्थ और मजबूत, स्वामी रामदेव से जानिए

आजकल युवाओं में किडनी से जुड़ी से बीमारियां तेजी से हो रही हैं। कम उम्र में ही लोगों की किडनी फेल कर रही हैं। किडनी में स्टोन और यूटीआई जैसी समस्याएं होने लगी हैं। ऐसे में योग और कुछ आयुर्वेदिक दवाओं से किडनी को स्वस्थ रख सकते हैं। जानिए कैसे?

Written By : Sajid Khan Alvi Edited By : Bharti Singh Published : Jul 19, 2024 8:37 IST, Updated : Jul 19, 2024 8:37 IST
किडनी स्टोन को कैसे ठीक करें- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK किडनी स्टोन को कैसे ठीक करें

एक ऐसी डराने वाली रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि देश में करोड़ों युवाओं और बच्चों की किडनी खराब है। डर इस बात का ज्यादा है कि उनमें से 50% ऐसे हैं जिन्हें अपनी बीमारी की जानकारी ही नहीं है। बीमारी पता हो तो वक्त पर इलाज मुमकिन है। वरना ये कंडीशन क्रॉनिक किडनी डिजीज़ में बदल जाती है और फिर ट्रांसप्लांट की नौबत आ जाती है। ट्रांसप्लांट के लिए डोनर ही कहां मिलते हैं। डिमांड इतनी ज़्यादा है कि लोगों को कई कई साल तक इंतजार करना पड़ता है। इसलिए अवैध तरीके से किडनी ट्रांसप्लांट का कारोबार दिन ब दिन बड़ा होता जा रहा है। 

आलम ये है कि 4-5 लाख रूपये डोनर को देकर जरूरत मंद मरीजो को वही किडनी 25-30 लाख रूपये में बेची जाती है। जब तक किडनी नहीं मिलती तब तक उन मरीजो को डायलिसिस के भरोसे रहना पड़ता है। इसलिए गु्र्दों की सेहत का ख्याल रखने की सख्त ज़रूरत है। खासकर मॉनसून में क्योंकि इस मौसम में होने वाला वायरल इंफेक्शन, निमोनिया लंग्स के साथ किडनी पर भी वार कर रहा है। लोगों के गुर्दे फेल हो रहे हैं। यानि इस मौसम में तमाम वायरल-बैक्टीरियल इंफेक्शन और निमोनिया से लड़ने के साथ साथ किडनी को भी बचाना है। किडनी को बीमारियों से बचाने का सबसे आसान तरीका है योग-एक्सरसाइज़। स्वामी रामदेव से जानते हैं किडनी को 100 साल तक कैसे हेल्दी रखें?

किडनी बचाने के लिए अपनाएं ये आदत

  • रोजाना वर्कआउट करें
  • वजन कंट्रोल करें
  • स्मोकिंग से बचें
  • खूब पानी पीएं
  • जंकफूड से बचें
  • ज्यादा पेनकिलर ना लें

किडनी स्टोन में फायदेमंद 

  • खट्टी छाछ
  • कुलथ की दाल
  • कुलथ दाल का पानी
  • जौ का आटा
  • पत्थरचट्टा के पत्ते

किडनी को कैसे बचाएं 

  • सुबह नीम के पत्तों का 1 चम्मच रस पीएं
  • शाम को पीपल के पत्तों का 1 चम्मच रस पीएं

पथरी की वजह 

  • पानी कम पीना
  • ज्यादा नमक-मीठा खाना
  • ज्यादा नॉन वेज खाना
  • कैल्शियम-प्रोटीन बढ़ना
  • जेनेटिक फैक्टर्स

किडनी स्टोन खत्म कैसे करें

  • भुट्टे के बाल को पानी में उबालें छानकर पीएं
  • यूटीआई इंफेक्शन भी होगा दूर

यूटीआई को दूर करने के लिए योग

  • कपालभाति करें
  • मंडूकासन करें
  • वज्रासन करें

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement