Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. रात में खाना खाने के बाद गैस और एसिडिटी से जलने लगे सीना तो आज़माएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम

रात में खाना खाने के बाद गैस और एसिडिटी से जलने लगे सीना तो आज़माएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम

अगर रात में खाना खाने के बाद आपको भी गैस और एसिडिटी की समस्या होती है तो तुरंत राहत पाने के लिए इन नुस्खों को आज़माएं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : May 12, 2024 19:05 IST, Updated : May 12, 2024 19:05 IST
खाना खाने के बाद एसिडिटी से ऐसे पाएं छुटकारा- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL खाना खाने के बाद एसिडिटी से ऐसे पाएं छुटकारा

लोगों की बदलती लाइफ स्टाइल में कई तरह की बीमारियों का आगमन हुआ है। जंक फ़ूड और बाहर का खानपान केवल आपको मोटापे की तरह ही नहीं ढकेलता बल्कि और भी कई सेहत संबंधी समस्याएं आपको जकड़ लेती हैं। दरअसल, बाहर के खानपान की वजह से सिर्फ सेहत ही खराब नहीं हो रही है बल्कि गलत टाइमिंग पर लंच या डिनर करने से भी कई दिक्कते होने लगती हैं। अगर आप डिनर 8 बजे के बाद करते हैं तो आपको पेट से जुड़ी कई समस्याओं का समाना करना पड़ सकता है। खासकर लोगों के पाचन तंत्र पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ता है। दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि रात में खाना खाने के बाद लोगों को गैस और एसिडिटी की वजह से खट्टी डकार आने लगती है और सीने में जलन होने लगता है। एसिडिटी की वजह से लोगों को पेट फूलना, सीने और पेट में जलन जैसी शिकायत होती है। ऐसे में लोग बेहद परेशान हो जाते हैं। अगर आपको भी यह परेशानी ट्रिगर करती है तो तुरंत आराम पाने के लिए आप ये घरेलू नुस्खें ज़रूर आज़माएं। 

इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल:

  • सौंफ का पानी पिएं: अगर खाना खाने के बाद आपको गैस और सीने में जलन होने लगे तो आप तुरंत सौंफ का पानी पीएं। आपने देखा होगा बेहतर पाचन के लिए लोग खाना खाने के बाद सौंफ चबाकर खाते हैं ताकि पाचन सही से हो। सौंफ आपके पेट में ठंडक प्रदान कर एसिडिटी को कम करता है।  

  • जीरा का पानी पिएं: जीरे गैस और एसिडिटी में काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद प्राकृतिक तेल लार ग्रंथियों को उत्तेजित कर पाचन को बेहतर करत है। एक गिलास पानी में चम्‍मच जीरा डालें और उसे उबालें। जब पानी उबाल जाए तब इस पानी को छानकर पियें इससे आपको तुरंत आराम मिलेगा। 

  • अजवाइन का पानी पिएं : गैस की जलन को दूर करने में अजवाइन बेहद फायदेमंद है। अगर आपको अक्सर एसिडिटी या गैस की दिक्कत होती है तो रात को सोने से पहले 1 चम्मच भुना हुआ अजवाइन खाकर एक गिलास गुनगुना पानी पिएं। ऐसा करने से आपको तुरंत आराम मिलेगा। साथ ही कुछ ही दिनों में आपका हाज़मा सही होगा। 

  • अदरक है फायदेमंद: एंटी इफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर अदरक भी गैस एसिडिटी की समस्या ऐ आपको राहत दिलाता है। अदरक के छोटे छूटे टुकड़े कर आप उसे खाएं इससे आपको सीने में होने वाली जैम से तुरंत आराम मिलेगा। 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement