
अगर आप अपने दिल की सेहत को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको अपने खान-पान पर खास ध्यान देने की जरूरत है। हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट प्लान दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने में कारगर साबित हो सकता है। हार्ट रिलेटेड डिजीज से बचने के लिए अनहेल्दी फूड्स से परहेज करना, स्मोकिंग और ड्रिंकिंग जैसी बुरी आदतों को छोड़ देने में ही आपकी भलाई है।
फायदेमंद साबित होगी अंजीर
हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर अंजीर का सेवन करने की सलाह देते हैं। अंजीर में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। अंजीर का सेवन करके पेट और हड्डियों की सेहत को भी काफी हद तक सुधारा जा सकता है। विटामिन सी रिच संतरा भी आपकी हार्ट हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
दिल को मजबूत बनाए रखने के लिए पिएं नारियल का पानी
गर्मियों में अक्सर पोषक तत्वों से भरपूर नारियल का पानी पीने की सलाह दी जाती है। क्या आपको भी यही लगता है कि कोकोनट वॉटर सिर्फ आपकी बॉडी को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है? अगर हां, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। मैग्नीशियम रिच नारियल का पानी पीकर दिल की सेहत को भी मजबूत बनाया जा सकता है।
फायदेमंद साबित होगा एवोकाडो
एवोकाडो को न केवल हार्ट हेल्थ के लिए बल्कि गट हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा केला, पपीता और कीवी भी दिल की सेहत को मजबूत बनाए रखने में असरदार साबित हो सकते हैं। हालांकि, बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको खाने की इन सभी चीजों को सही मात्रा में और सही तरीके से अपने डाइट प्लान में शामिल करना चाहिए।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।