Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. 100 साल तक सीधी रहेगी गर्दन-पीठ-कमर, पॉश्चर को सुधारने के लिए अपनाएं स्वामी रामदेव का उपाय

100 साल तक सीधी रहेगी गर्दन-पीठ-कमर, पॉश्चर को सुधारने के लिए अपनाएं स्वामी रामदेव का उपाय

जवानी में ही लोग गर्दन, पीठ या फिर कमर दर्द की समस्या का शिकार बन रहे हैं। आइए इस तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के रामबाण इलाज के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

Written By : Sajid Khan Alvi Edited By : Vanshika Saxena Published : May 19, 2025 9:43 IST, Updated : May 19, 2025 9:43 IST
जरूरी है पॉश्चर सुधारना
Image Source : FREEPIK जरूरी है पॉश्चर सुधारना

आजकल लोगों को क्या चाहिए? एसी की ठंडी हवा में बैठकर काम करने वाली अच्छी सी नौकरी, टेबल पर ही मिल जाए चाय-कॉफी, हफ्ते में 2 छुट्टी और सबसे जरूरी, हर महीने अकाउंट में क्रेडिट हो जाए 6 फिगर वाली सैलरी। ऐशो आराम के साथ काम का ये लाइफस्टाइल सुनने में तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन इससे शरीर को जो नुकसान पहुंच रहा है, उसके बारे में कोई नहीं सोचता। लेकिन इस बारे में वैज्ञानिक जरूर सोचते हैं, तभी तो वक्त-वक्त पर रिसर्च करके लोगों को आने वाले खतरों से सावधान करते रहते हैं। ऐसी ही एक रिसर्च ब्रिटेन के 'द सन' में छपी है जो बताती है कि अगर लोग ऐसे ही मोबाइल-लैपटॉप पर घंटों बिताते रहे, लंबे वक्त तक कुर्सी पर बैठकर काम करते रहे, गलत तरीके से उठते-बैठते रहे, तो अगले कुछ साल में ही उनका बॉडी पॉश्चर इस हद तक खराब हो जाएगा जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।

आपका बॉडी स्ट्रक्चर सीधा होना चाहिए। मुड़ी गर्दन, झुके हुए कंधे, झुकी हुई कमर, हाथों की मुड़ी उंगलियां आपकी बोन हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकती हैं। गर्दन की गलत पोजीशन को 'टेक्स्ट नेक' यानी सर्वाइकल की बीमारी कहा जाता है। कंधों के बिगड़े शेप को 'सैड शोल्डर' कहते हैं जिसकी वजह से पीठ, छाती के हिस्से को ठीक से फैलने में दिक्कत होती है। इतना ही नहीं सांस लेने में भी दिक्कत होने लगती है और सीने में दर्द, सूजन और सिरदर्द की परेशानी शुरू हो सकती है। रीढ़ के ऊपरी हिस्से में आए कर्व जिसे कायफोसिस प्रॉब्लम कहते हैं, इसका असर ऑप्टिकल नर्व पर पड़ता है। पीठ दर्द के साथ, नजर कमजोर होने लगती है। 'पिंकी सिंड्रोम' का असर भी स्पाइनल स्ट्रक्चर पर पड़ता है जिससे हाथों में नमनेस रहने लगती है और उंगलियां मुड़ने लगती है। परफेक्ट बॉडी शेप सिर्फ योग से ही मुमकिन है।

मसल्स की परेशानी

  • मस्कुलर डिस्ट्रॉफी

  • मसल्स में सूजन

  • खिंचाव-अकड़न

  • बॉडी इम्बैलेंस

स्ट्रक्चरल इम्बैलेंस कैसे करें दूर?

  • रोजाना व्यायाम करें

  • विटामिन-डी से भरपूर खाना खाएं

  • दिन में 4-5 लीटर पानी पिएं

  • आंवले का सेवन करें

बॉडी शेप सुधरेगा, दूर होगी कमजोरी

  • आंवला-एलोवेरा का जूस पिएं

  • हरी सब्जियां खाएं

  • टमाटर का सूप पिएं

  • अंजीर-मुनक्का भिगोकर खाएं

योग से बॉडी बैलेंस, आयुर्वेदिक उपाय

  • गिलोय पाउडर- 10 ग्राम

  • एकांगवीर रस- 10 ग्राम

  • रसराज रस- 2 ग्राम

  • वसंत कुसमाकर- 2 ग्राम

  • मोती पिष्टी- 4 ग्राम

  • रजत भस्म- 2 ग्राम

  • हीरक भस्म- 3 एमएल 

  • सबको मिलाकर 60 पैकेट बनाएं

  • रोजाना 1-1 पैकेट सुबह शाम लें

बॉडी इम्बैलेंस से प्रॉब्लम, क्या है सॉल्यूशन?

  • पैदल चलें

  • रोज दूध पिएं

  • ताजा फल खाएं

  • हरी सब्जियां खाएं

  • मोटापा घटाएं

  • वर्कआउट करें

  • जंक फूड से परहेज

बढ़ता वजन, क्या है वजह?

  • हाई कैलोरी फूड

  • विटामिन-डी की कमी

  • ज्यादा नींद आना

  • वर्कआउट न करना

कब्ज की छुट्टी

  • सौंफ और मिश्री चबाएं

  • जीरा, धनिया, सौंफ का पानी लें

  • खाने के बाद भुनी अदरक खाएं

गैस होगी दूर, मिलेगा सुकून

  • अंकुरित मेथी खाएं

  • मेथी का पानी पिएं

  • अनार खाएं

  • त्रिफला चूर्ण लें

  • खाना अच्छे से चबाएं

 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement