
दूध और किशमिश, दोनों ही चीजों को दादी-नानी के जमाने से सेहत के लिए वरदान माना जाता रहा है। आयुर्वेद के मुताबिक किशमिश को दूध में भिगोकर खाने से सेहत से जुड़ी कई समस्याओं के खतरे को कम किया जा सकता है और शरीर को फौलादी बनाया जा सकता है। आइए हर रोज सुबह-सुबह खाली पेट दूध में भीगी हुई किशमिश का सेवन करने के फायदों के बारे में जानते हैं।
हड्डियों के लिए फायदेमंद
दूध और किशमिश के मिक्सचर को कंज्यूम कर आप अपनी बोन हेल्थ को काफी हद तक मजबूत बना सकते हैं। हड्डियों से जुड़ी बीमारियों की चपेट में आने से बचने के लिए किशमिश को दूध में भिगोकर खाया जा सकता है। अगर आपके शरीर में खून की कमी पैदा हो गई है, तो इस समस्या को दूर करने के लिए भी आप इस फूड कॉम्बिनेशन की मदद ले सकते हैं।
दूर हो जाएगी थकान और कमजोरी
क्या आपको हर समय थकान और कमजोरी महसूस होती रहती है? अगर हां, तो आपको रात में एक गिलास दूध में थोड़ी सी किशमिश को भिगोकर रखना है और फिर अगली सुबह खाली पेट किशमिश और दूध को कंज्यूम कर लेना है। ये फूड कॉम्बिनेशन आपके एनर्जी लेवल्स को बूस्ट करने का काम कर सकता है। कुल मिलाकर दूध के साथ किशमिश खाने की आदत आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकती है।
गट हेल्थ के लिए फायदेमंद
अगर आप अपने डाइजेशन को सुधारना चाहते हैं, तो दूध में किशमिश को भिगोकर कंज्यूम कर सकते हैं। ये फूड कॉम्बिनेशन आपकी गट हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किशमिश को दूध के साथ कंज्यूम किया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।