Friday, March 29, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा 28 जून से 26 अगस्त तक चलेगी, यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम

अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने वर्ष 2018 के लिए प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। श्राइन बोर्ड के मुताबिक यह यात्रा इस साल 60 दिनों तक चलेगी। इसकी शुरुआत 28 जून से होगी और यह 26 अगस्त 2018 को समाप्त होगी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 09, 2018 17:55 IST
amarnath Baba Barfani- India TV Hindi
Image Source : PTI amarnath Baba Barfani

नई दिल्ली: अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने वर्ष 2018 के लिए प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। श्राइन बोर्ड के मुताबिक यह यात्रा इस साल 60 दिनों तक चलेगी। इसकी शुरुआत 28 जून से होगी और यह 26 अगस्त 2018 को समाप्त होगी। इस यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधाओं के खास इंतजाम किए जाएंगे। इसबार एनजीटी ने श्राइन बोर्ड से कहा है कि वह अमरनाथ पवित्र गुफा के पास जयकारे लगाने और घंटियां बजाने पर रोक लगाए। इसके साथ ही आखिरी चेक पोस्ट से पवित्र गुफा तक लोगों को एक कतार में लाया जाए।

अमरनाथ की पवित्र गुफा दक्षिणी कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। पिछले साल इस यात्रा के लिए 2.30 लाख यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पुलिस, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ को मिलाकर यहां 35,000 से 40,000 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 8 यात्रियों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हुए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement