Thursday, April 18, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश में 4 नए केस, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 33 हुई

उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के कुल चार नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक गाज़ियाबाद, एक पीलीभीत, एक जौनपुर और एक कानपुर का मामला है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 23, 2020 23:33 IST
सीएम योगी आदित्यनाथ- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के कुल चार नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक गाज़ियाबाद, एक पीलीभीत, एक जौनपुर और एक कानपुर का मामला है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने यह जानकारी दी है। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से बताया गया कि 23 मार्च की शाम 6 बजे तक राज्य में कोरोना वायरस के कुल 33 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 131 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकि है।

निदेशालय की ओर से बताया गया कि कुल 33 मामलों में आगरा के 8, गाजियाबाद के 3, नोएडा के 8, लखनऊ के 8, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, पीलीभीत और जौनपुर का एक-एक मामला शामिल है। वहीं, कुल ठीक हुए 11 लागों में आगरा के 7, गाजियाबाद के 2, नोएडा और लखनऊ के एक-एक शख्स शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बता दें कि राज्य में अभी तक कुल 1487 लोगों के टेस्ट किए गए हैं।

कोरोना वायरस को लेकर राज्य की स्थिति के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘‘एक-एक गतिविधि पर मैं खुद नजर रख रहा हूं। समीक्षा कर रहा हूं। जनता से अपील है कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर पूरी सावधानी रखें। प्रदेश में यह नियंत्रण में है। हमारे पास पर्याप्त संख्या में जांच केन्द्र हैं। अभी पूरे राज्य के पृथक वार्डों में दो हजार बिस्तर हैं। अगले दो-तीन दिन में इस संख्या को बढ़ाकर 10 हजार बिस्तर करने का लक्ष्य है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जिन 16 जिलों को लॉकडाउन किया गया है, वहां या तो कोरोना वायरस से जुड़े लोग थे, या संदिग्ध पाए गए, या बाहर से आए लोगों की संख्या ज्यादा थी। इन जिलों में सफाई और संक्रमण मुक्ति का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।’’ योगी ने कहा कि वह मंगलवार को उच्च व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों और दवा विक्रेता संगठनों के पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा प्रयास होगा कि किसी भी जिले में आवश्यक वस्तुओं की कमी ना होने पाए। लेकिन लोग कम से कम घरों से बाहर ना निकलें। वे अपनी जरूरी मांग से अवगत करा दें, हम पूरी तत्परता से सहयोग को तैयार हैं। जहां कहीं आवश्यकता पड़ी तो हम पीआरवी-112 से आपूर्ति करेंगे।’’ योगी ने सुबह ट्वीट किया था, " आप सब से पुनः अपील है कि लॉकडाउन को गंभीरता से लें। घर के अंदर रहें, अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं।" 

उन्होंने कहा, "सभी से अनुरोध है कि निर्देशों, नियमों और कानूनों का पालन करें और इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई में सरकार के साथ मिल कर काम करें। सतर्क रहें, जागरूक रहें।" मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तर प्रदेश को भी पूर्ण रूप से सहभागी बनना है। इसीलिये आज 16 जनपदों के पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया। मेरी प्रदेश वासियों से अपील है कि वे 23 करोड़ जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के लिये अपना सहयोग दें।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement