Thursday, April 25, 2024
Advertisement

महाशिवरात्रि के मौके पर कश्मीर के मंदिरों में भक्तों की भीड़

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को कश्मीर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है। इस अवसर पर लोगों ने भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की।

IANS Written by: IANS
Published on: February 21, 2020 18:39 IST
Kashmir- India TV Hindi
Image Source : PTI महाशिवरात्रि के मौके पर कश्मीर के मंदिरों में भक्तों की भीड़

श्रीनगर| महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को कश्मीर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है। इस अवसर पर लोगों ने भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की। 'बम बम बोले' के नारों के बीच भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ श्रीनगर की एक पहाड़ी पर स्थित प्राचीन शंकराचार्य मंदिर में देखी गई। यहां आज पूरे दिन भक्तों द्वारा शिव जी की विशेष आराधना की जा रही है।

शंकराचार्य मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए कई भक्त देश भर से विशेष रूप से श्रीनगर आए। यहां आए हुए भक्तों में से एक मोहन कुमार हैं, जो बिहार से हैं और दूसरे श्रीराम हैं, जो हैदराबाद से आए हुए हैं। मोहन कुमार ने कहा, "मैं बिहार से विशेष रूप से आज यहां दर्शन के लिए आया हूं। शिवरात्रि के मौके पर यहां दर्शन करना काफी शुभ माना जाता है।"

श्रीराम कहते हैं, "यहां मंदिर में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। निकटतम सड़क से पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर तक चढ़ाई का रास्ता एक घंटे का है, लेकिन मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। इस पावन अवसर पर कश्मीर आने की मेरी इच्छा थी और आज मेरा यह सपना पूरा हो गया है।"

इस दिन भगवान शिव का आशीष प्राप्त करने के लिए घाटी के अन्य हिस्सों पर स्थित मंदिरों में भी लोगों की भीड़ देखने को मिली। कश्मीरी पंडित समुदाय के लिए महाशिवरात्रि एक तीन दिवसीय उत्सव है। पहले के दो दिन विशेष प्रार्थनाएं की जाती है और तीसरे दिन दावत का आयोजन किया जाता है जिसमें रिश्तेदारों संग मुस्लिम समुदाय के लोग भी भाग लेते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement