Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

उत्तर रेलवे की तरफ से गुड न्यूज! आज से चलेगी ये ट्रेन, तीन राज्य के लोगों का होगा फायदा

बुधवार से कोटद्वार-दिल्ली-कोटद्वार के बीच सिद्धबली जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी की शुरुआत होने जा रही है। रेल मंत्री पीयूष गोय इस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेन बुधवार 3 मार्च को कोटद्वार से गाड़ी संख्या 04045 (उद्घाटन रेलगाड़ी) बनकर दोपहर 15.20 बजे चलेगी और गाजियाबाद होते हुए 21.50 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 03, 2021 8:01 IST
indian railway kotdwar delhi siddhbali jan shatabdi special express train time stoppage pnr seat ava- India TV Hindi
Image Source : MINISTRY OF RAILWAY (TWITTER) उत्तर रेलवे की तरफ से गुड न्यूज! आज से चलेगी ये ट्रेन, तीन राज्य के लोगों का होगा फायदा

नई दिल्ली. उत्तर रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बुधवार से कोटद्वार-दिल्ली-कोटद्वार के बीच सिद्धबली जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी की शुरुआत होने जा रही है। रेल मंत्री पीयूष गोय इस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेन बुधवार 3 मार्च को कोटद्वार से गाड़ी संख्या 04045 (उद्घाटन रेलगाड़ी) बनकर दोपहर 15.20 बजे चलेगी और गाजियाबाद होते हुए 21.50 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।

पढ़ें- क्या कोलकाता में पीएम मोदी की रैली में हिस्सा लेंगे सौरव गांगुली? BJP ने दिया ये जवाब

पढ़ें- किसान आंदोलन से NHAI के सामने बड़ी चुनौतियां, कई प्रोजेक्ट पड़े हैं अधूरे

कोटद्वार-दिल्ली-कोटद्वार जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी में सफर के लिए यात्रियों को पहले से अपनी सीट बुक करवानी होगी और यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। आइए आपको बताते हैं 4 मार्च से चलने वाली सिद्धबली जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी की नियमित समय सारिणी और स्टॉपेज के बारे में।

पढ़ें- घोड़े का मना जन्मदिन, मालिक ने 50 पाउंड का काटा केक, दी पार्टी
पढ़ें- उत्तर प्रदेश में अब नीली क्रांति को बढ़ावा, जानिए कैसे हो सकता है मछली कारोबार से फायदा

  1. 04048 दिल्ली जंक्शन से कोटद्वार सिद्धबली जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी- ये स्पेशल ट्रेन 4 मार्च से प्रतिदिन सुबह के 7 बजे दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन से चला करेगी। दिल्ली जंक्शन से चलने के बाद ये ट्रेन 7.48 बजे गाजियाबाद, 8.32 बजे हापुड, 9.30 बजे गजरौला, 10.11 बजे मंडी धनौरा, 10.43 बजे चंद सियाऊ, 11.12 बजे हल्दौर, 11.40 बजे बिजनौर, 12.18 बजे मअज्जमपुर नारायण जंक्शन, 12.45 बजे नजीबाबाद और 13.40 बजे कोटद्वारा पहुंचेगी।
  2. 04047 कोटद्वार से दिल्ली जंक्शन सिद्धबली जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी- ये स्पेशल ट्रेन 4 मार्च से प्रतिदिन दोपहर के 15.50 बजे कोटद्वार रेलवे स्टेशन से चलने के लिए निर्धारित की गई है। कोटद्वार से चलने के बाद ये ट्रेन 16.30 बजे नजीबाबाद, 16.51 बजे मुअज्जमपुर, 17.28 बजे बिजनौर, 17.56 बजे हल्दौर, 18.25 बजे चन्द सियाऊ, 18.56 बजे मंडी धनौरा, 19.30 बजे गजरौला, 20.35 बजे हापुड़, 21.31 बजे गाजियाबाद और रात 22.30 बजे दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

पढ़ें- Parents की बिना अनुमति के बच्चों को बुलाया तो स्कूलों की खैर नहीं! जयपुर प्रशासन ने जारी किया निर्देश
पढ़ें- मध्य प्रदेश: छात्रों के लिए अच्छी खबर! फीस न देने पर परीक्षा से वंचित नहीं किया जा सकेगा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement