Friday, April 26, 2024
Advertisement

गुड न्यूज! भारतीय रेलवे कल से शुरू कर रहा हैं 12 जोड़ी unreserved trains, देखिए पूरी लिस्ट

Railway News:  North Eastern Railway द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेल गाड़ियों के संचालन का ऐलान किया गया है। इन ट्रेनों का जानकारी उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा ट्वीट करके दी गई। यात्रा के दौरान कोरोना प्रसार को रोकने के लिए बनाए गए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 03, 2021 13:14 IST
indian railways unreserve local special trains list moradabad bareilly kashipur kasganj pilibhit ram- India TV Hindi
Image Source : FILE गुड न्यूज! भारतीय रेलवे कल से शुरू कर रहा हैं 12 जोड़ी unreserved trains, देखिए पूरी लिस्ट

बरेली. North Eastern Railway द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेल गाड़ियों के संचालन का ऐलान किया गया है। इन ट्रेनों का जानकारी उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा ट्वीट करके दी गई। यात्रा के दौरान कोरोना प्रसार को रोकने के लिए बनाए गए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। इन ट्रेनों की विस्तृत जानकारी के लिए आप भारतीय रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा किन रूट्स पर ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया गया है। 

पढ़ें- अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू के घरों पर इनकम टैक्स की रेड

पढ़ें- उत्तर रेलवे की तरफ से गुड न्यूज! आज से चलेगी ये ट्रेन, तीन राज्य के लोगों का होगा फायदा

  1. 05353/05354 मुरादाबाद-काशीपुर-मुरादाबाद अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी- मुरादाबाद और काशीपुर के बीच चलने वाली इस सवारी गाड़ी का संचालन 4 मार्च से प्रतिदिन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 05353 मुरादाबाद से प्रतिदिन 13.40 बजे चलेगी और उसी दिन 15.15 बजे काशीपुर पहुंचेगी। इसी तरह से ट्रेन संख्या 05354 काशीपुर से हर रोज 17.45 बजे चलेगी और 19.30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी।
  2.  05351/05352 बरेली सिटी-काशीपुर-बरेली सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी- बरेली सिटी और काशीपुर के बीच चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन का संचालन  04 मार्च 2021 से प्रतिदिन किया जायेगा। ट्रेन संख्या 05351 बरेली सिटी से सुबह 5.55 चलेगी और 9.40 बजे काशीपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05352 दोपहर में 12.15 बजे काशीपुर से चलेगी और 16.05 बजे बरेली सिटी पहुंचेगी।
  3. 05349/05350 कासगंज-फर्रूखाबाद-कासगंज अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी (4 मार्च से प्रतिदिन)-  कासगंज-फर्रूखाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या हर दिन शाम 17.35 बजे कासगंज से चलेगी और 20.30 बजे फर्रूखाबाद पहुंचेगी। इसी तरह फर्रूखाबाद से सुबह 4.50 बजे चलने वाली गाड़ी संख्या सुबह 07.50 बजे कासंगज पहुंचेगी।
  4. 05347/05348 कासगंज-अछनेरा-कासगंज अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी (04 मार्च, 2021 से प्रतिदिन)- ट्रेन संख्या 05347 कासगंज रेलवे स्टेशन से हर रोज सुबह 5.15 बजे चलेगी और 9.20 बजे अछनेरा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05348 अच्छनेरा जंक्शन से 10.25 बजे चलेगी और 14.15 बजे कासगंज पहुंचेगी।
  5. 05345/05346 कासगंज-मथुरा-कासगंज अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी-  04 मार्च, 2021 से प्रतिदिन- ट्रेन संख्या 5345 हर दिन दोपहर में 12.10 बजे कासगंज से चलेगी और 15.05 बजे मथुरा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05346 रात में 21.00 बजे मथुरा से चलेगी और 23.30 बजे कासगंज पहुंचेगी।
  6. 05343/05344 कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी- (04 मार्च, 2021 से प्रतिदिन)- ट्रेन संख्या 5344 फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन से हर रोज सुबह 5.25 बजे चलेगी और 9.40 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05343 शाम को 19.15 बजे कानपुर अनवरगंज रेलवे स्टेशन से चलेगी और 23.20 बजे फर्रूखाबाद पहुंचेगी।
  7. 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी ( 04 मार्च, 2021 से प्रतिदिन)- ट्रेन संख्या 05341 हर रोज सुबह 7.15 बजे पीलीभीत से चलेगी 9.00 बजे टनकपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05342 12.50 बजे टनकपुर से चलेगी और 14.40 बजे पीलीभीत पहुंचेगी।
  8. 05339/05340 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी (04 मार्च, 2021 से प्रतिदिन)- इस स्पेशल ट्रेन 05339 का संचालन बरेली सिटी रेलवे स्टेशन से दोपहर के 14.45 बजे किया जाएगा। बरेली से चलने के बाद ये गाड़ी शाम के 16.35 बजे पीलीभीत पहुंचेगी। इसी तरह पीलीभीत से चलने वाली ट्रेन संख्या 05340 दोपहर में 15.05 बजे चलेगी और 16.55 बजे बरेली सिटी पहुंचेगी।
  9.  05337/05338कासगंज-बरेली सिटी-कासगंज अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी (04 मार्च,2021 से प्रतिदिन)- ट्रेन संख्या 05337 कासगंज रेलवे स्टेशन से हर रोज सुबह 10.20 बजे चलेगी और दोपहर में 13.50 बजे बरेली सिटी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05338 शाम के 17.10 बजे बरेली सिटी से चलेगी और 20.15 बजे कासगंज पहुंचेगी।
  10. 05335/05336 काशीपुर-कासगंज-काशीपुर अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी (04 मार्च, 2021 से प्रतिदिन)- ट्रेन संख्या 05335 काशीपुर रेलवे स्टेशन से हर रोज सुबह 5.40 बजे चलेगी और दोपहर में 12.40 बजे कासगंज पहुंचेगी। इसी तरह से ट्रेन संख्या 05336 दोपहर में 13.40 बजे कासगंज से चलेगी औऱ रात में 21.15 बजे कासीपुर पहुंचेगी।
  11. 05333/05334 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी (04 मार्च,2021 से प्रतिदिन) - ट्रेन संख्या 05333 प्रतिदिन सुबह 7.25 बजे रामनगर से चलेगी और 9.30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05334 मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से सुबह 4.30 बजे चलने के लिए निर्धारित की गई है। ये ट्रेन सुबह 6.45 बजे रामनगर पहुंचेगी।
  12. 05331/05332 काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी (04 मार्च, 2021 से प्रतिदिन)- ट्रेन संख्या 05331 सुबह 8.15 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चलेगी औऱ 11.30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05332 मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन 14.45 बजे चलेगी और शाम को 18.00 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement