हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा के पास भारी बारिश के कारण कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है जब्कि 50 लोग घायल होने की ख़बर है। 150 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है। हरदा के पास उफान भर रही माचक नदी पर बने पुल को पार करते हुए दो एक्सप्रेस ट्रेनें बुद्धवार रात पटरी से उतर गयी। मुंबई से वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस रात करीब 11:45 बजे भोपाल से लगभग 160 किलोमीटर दूर हरदा के पास पटरी से उतर गयी वहीं जनता एक्सप्रेस भी इसी समय पटरी से उतर गयी।
रेलवे प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर:
भोपाल 09752460088
भोपाल- 07755-4061609
हरदा 0780-2222052
इटारसी- 0757-22411920
वाराणसी- 0542-2504221
मुंबई 022-5280005
- ताज़ा जानकारी के मुताबिक हादसे में 11 महिलाएं, 5 बच्चे और 11 पुरुषों की मौत हो गई है।
- रेल हादसे पर रेल मंत्री आज संसद में बयान देंगे।
- हादसे की वजह से कुल 45 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।
- मुंबई रूट की 35 ट्रेनों का रूट बदला गया, जब्कि 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है।
- रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, डब्बे डिरेल हुए हैं। ट्रैक के नीचे की मिट्टी दरक गई है। ये मानवीय भूल नहीं प्राकृतिक आपदा है।
- 45 ट्रेनों का रूट बदला गया।