Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हरदा रेल हादसा- 29 की मौत,150 से ज्यादा लोगों को बचाया गया

हरदा रेल हादसा- 29 की मौत,150 से ज्यादा लोगों को बचाया गया

हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा के पास भारी बारिश के कारण कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है जब्कि 50 लोग घायल होने की ख़बर है। 150 से

India TV News Desk
Published : Aug 05, 2015 03:40 am IST, Updated : Aug 05, 2015 02:50 pm IST
कामायनी, जनता...- India TV Hindi
कामायनी, जनता एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 29 की मौत

हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा के पास भारी बारिश के कारण कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है जब्कि 50 लोग घायल होने की ख़बर है। 150 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है। हरदा के पास उफान भर रही माचक नदी पर बने पुल को पार करते हुए दो एक्सप्रेस ट्रेनें बुद्धवार रात पटरी से उतर गयी। मुंबई से वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस रात करीब 11:45 बजे भोपाल से लगभग 160 किलोमीटर दूर हरदा के पास पटरी से उतर गयी वहीं जनता एक्सप्रेस भी इसी समय पटरी से उतर गयी।

रेलवे प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर:

भोपाल 09752460088

भोपाल- 07755-4061609

हरदा 0780-2222052

इटारसी- 0757-22411920

वाराणसी- 0542-2504221

मुंबई 022-5280005

- ताज़ा जानकारी के मुताबिक हादसे में 11 महिलाएं, 5 बच्चे और 11 पुरुषों की मौत हो गई है।

- रेल हादसे पर रेल मंत्री आज संसद में बयान देंगे।

- हादसे की वजह से कुल 45 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।

- मुंबई रूट की 35 ट्रेनों का रूट बदला गया, जब्कि 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है।

-  रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, डब्बे डिरेल हुए हैं। ट्रैक के नीचे की मिट्टी दरक गई है। ये मानवीय भूल नहीं प्राकृतिक आपदा है।

- 45 ट्रेनों का रूट बदला गया।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement