Friday, March 29, 2024
Advertisement

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि अब यह साबित हो गया है कि छह साल पहले किए गए वादे झूठे थे।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: December 14, 2019 17:56 IST
Manmohan Singh- India TV Hindi
Image Source : PTI Congress leader Rahul Gandhi and former prime minister Manmohan Singh interact during the party's 'Bharat Bachao' rally at Ramlila Maidan in New Delhi, Saturday.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि अब यह साबित हो गया है कि छह साल पहले किए गए वादे झूठे थे। इस रैली को कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी संबोधित किया।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने ‘भारत बचाओ रैली’ में कहा, ‘‘ आज से तकरीबन छह साल पहले मोदी जी ने देश की जनता को बड़े-बड़े सब्जबाग दिखलाए थे। उन्होंने जनता से वायदा किया था कि वो 2024 तक देश की राष्ट्रीय आमदनी को पांच हजार अरब डॉलर तक पहुंचा देंगे, किसानों से उन्होंने वायदा किया था कि किसानों की आमदनी 5 साल में दोगुनी कर दी जाएगी। देश के नौजवानों से उन्होंने ये वादा किया था कि हम हर साल 2 करोड़ नए रोजगार के साधन मुहैया कराएंगे।’’

 भाइयों और बहनों! अब तो ये साबित हो गया कि ये सब वायदे झूठे थे और देश की जनता को गुमराह करने के लिए उन्होंने जो भी वायदे किए, उनको पूरा करने में ये बिल्कुल नाकाम रहे हैं। 

- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह ने कहा, ‘‘हमारा फर्ज बनता है कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें, कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी जी के हाथ मजबूत करें, ताकि हम देश को सही मायने में आगे ले जा सकें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सोनिया गांधी जी का संदेश दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए आपकी जिम्मेदारी बनती है और मैं समझता हूं कि ये उत्साह जो आपमें सामने नजर आ रहा है, ये देश को नयी दिशा देने में पूरी तरह से कामयाब होगा।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement