Saturday, April 20, 2024
Advertisement

आखिरी राउंड तक हुई ममता और शुभेंदु में फाइट, अंत में 1200 वोटों से जीतीं 'दीदी'

पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम में आखिरी राउंड की काउंटिंग में ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हरा दिया है। यहां पूरे दिन नजदीकी मुकाबला देखने को मिला। इस सीट पर कभी भाजपा के शुभेंदु अधिकारी तो कभी ममता बनर्जी निकली नजर आईं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 02, 2021 16:32 IST
Nandigram Election Result close fight between Mamta Banerjee Suvendu Adhikari कौन जितेगा नंदीग्राम क- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कौन जितेगा नंदीग्राम की लड़ाई? आखिरी राउंट की काउंटिंग जारी, सिर्फ 6 वोटों से शुभेंदु आगे

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम में आखिरी राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई। यहां ममता बनर्जी ने 1200 वोटों से जीत हासिल कर ली है। यहां पूरे दिन पर नजदीकी मुकाबला चलता रहा। इस सीट पर सुबह से कभी भाजपा के शुभेंदु अधिकारी तो कभी ममता बनर्जी निकलती नजर आईं। आखिरी राउंड की काउंटिंग से पहले इस सीट पर बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी 6 वोटों से आगे चल रहे थे, काउंटिग के बीच में ममता बनर्जी ने इस सीट पर 820 वोटों की बढ़त बना ली, जो अंत में 1200 वोट तक पहुंची। पश्चिम बंगाल में एकबार फिर से टीएमसी की सरकार बन  रही है। टीएमसी रुझानों में 210 से ज्यादा सीटों पर कब्जा करती नजर आ रही है।

अरिवंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी को बधाई दी

रुझानों में टीएमसी की सरकार बनते देख दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी को बधाई दी है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘बधाई, ममता दीदी जबर्दस्त जीत के लिए। क्या टक्कर दी। पश्चिम बंगाल की जनता को भी बधाई।’’

पीडीपी प्रमुख ने ममता बनर्जी को बधाई दी

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन पर बधाई दी है और कहा कि लोगों ने “विध्वंसकारी एवं विभाजनकारी बलों” को खारिज कर दिया है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को आज मिली जबर्दस्त जीत पर बधाई। पश्चिम बंगाल के लोग “विध्वंसकारी एवं विभाजनकारी बलों” को खारिज करने के लिए प्रशंसा के पात्र हैं।”

पवार ने ममता को बधाई दी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जारी मतगणना के रुझानों में तृणमूल कांग्रेस के भाजपा से कहीं आगे निकल जाने पर ममता बनर्जी को बधाई दी है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 292 सीटों में से 202 सीटों पर आगे चल रही है जो बहुमत के 147 के आंकड़े से कहीं ज्यादा है जबकि भाजपा को महज 77 सीटों पर बढ़त मिली है। राकांपा के प्रमुख ने कहा, “ममता बनर्जी आपको शानदार जीत पर बधाई। लोगों के कल्याण के लिए और मिलजुल कर वैश्विक महामारी से निपटने की दिशा में काम जारी रखेंगे।” 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement