Friday, April 26, 2024
Advertisement

संसद की कैंटीन के नए रेट, जानें कितने रुपए में सांसदों को मिलेगा खाना

संसद की कैंटीन में अब सांसदों सहित कर्मचारियों एवं अन्य को अधिक कीमत चुकानी होगी। नयी कीमत सूची के तहत अब संसद की कैंटीन में 100 रुपए की शाकाहारी थाली और 700 रुपए में मांसाहारी बुफे मिलेगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 27, 2021 19:02 IST
संसद की कैंटीन के नए रेट, जानें कितने रुपए में सांसदों को मिलेगा खाना- India TV Hindi
संसद की कैंटीन के नए रेट, जानें कितने रुपए में सांसदों को मिलेगा खाना

नई दिल्ली: संसद की कैंटीन में अब सांसदों सहित कर्मचारियों एवं अन्य को अधिक कीमत चुकानी होगी। नयी कीमत सूची के तहत अब संसद की कैंटीन में 100 रुपए की शाकाहारी थाली और 700 रुपए में मांसाहारी बुफे मिलेगा। हाल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कैंटीन से सब्सिडी खत्म करने के बारे में घोषणा की थी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बताया था कि संसद की कैंटीन को अब उत्तर रेलवे के बदले भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) चलाएगा। 

लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी कैंटीन में परोसी जाने वाली खाद्य सामग्रियों की कीमतों की सूची के अनुसार, 27 जनवरी से यहां 58 फूड आइटम उपलब्ध रहेंगे इसमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों हैं। अब बुफे लंच 700 रुपए में मिला करेगा। अब शाकाहारी बिरयानी की कीमत 50 है, वहीं चिकन बिरयानी की एक प्लेट की कीमत 100 रुपए होगी।

नई रेट लिस्ट

संसद की कैंटीन के नए रेट, जानें कितने रुपए में सांसदों को मिलेगा खाना

Image Source : PARLIAMENT OF INDIA
संसद की कैंटीन के नए रेट, जानें कितने रुपए में सांसदों को मिलेगा खाना (नई रेट लिस्ट)

शाकाहारी भोजन थाली अब 100 रूपये तथा चिकन करी 75 रूपये तथा मटन बिरयानी 150 रूपये में मिलेगी। पहले एक प्लेट चिकन करी 50 रूपये में, चिकन बिरयानी 65 रूपये, शाकाहारी थाली 35 रूपये, सलाद 9 रूपये और चपाती 2 रूपये में मिलती थी। नयी दरों के अनुसार, बुफे (मांसाहारी) 700 रूपये और बुफे (शाकाहारी) 500 रूपये और मिनी थाली शाकाहारी 50 रूपये में मिलेगी।

पहले यह थे रेट

चीज रोल 28 रुपए,  कचौड़ी खस्ता 10 रुपए प्लेट मिलेगा। मंगलवार को स्प्रिंग रोल 70 रुपए प्रति प्लेट, समोसा 10.90 रुपए प्रति पीस। बुधवार को वेज पेटीज 25 रुपए, पनीर पकौड़ा 15.90 रुपए प्रति प्लेट। गुरुवार को वेज कबाब 75 रुपए प्रति प्लेट समोसा 10.90 रुपए प्रति पीस। शुक्रवार को वेज सैंडविच 19.75 रुपए प्रति पीस और पनीर टिक्का 125 रुपए प्रति प्लेट। शनिवार को वेज पेटीज 25 रुपए प्रति पीस, पनीर पकौड़ा 15.90 रुपए प्रति पीस। रविवार को वेज कबाब 75 रुपए प्रति प्लेट, समोसा 10.90 रुपए प्रति पीस।

संसद की कैंटीन की पूरानी रेट लिस्ट

Image Source : PARLIAMENT OF INDIA
संसद की कैंटीन की पूरानी रेट लिस्ट  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement