Friday, March 29, 2024
Advertisement

वायुगति बढ़ने और बारिश से सुधरी दिल्ली की हवा

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन हल्की बारिश के कारण बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 28, 2019 14:34 IST
वायुगति बढ़ने और बारिश से सुधरी दिल्ली की हवा- India TV Hindi
Image Source : PTI PHOTO वायुगति बढ़ने और बारिश से सुधरी दिल्ली की हवा

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन हल्की बारिश के कारण बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह आठ बजकर 47 मिनट पर 136 दर्ज किया गया। एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब’, 401-500 के बीच ‘गंभीर’ और 500 के पार ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है। 

Related Stories

एनएसआईटी द्वारका, आनंद विहार,वजीरपुर और विवेक विहार में वायु गुणवत्ता क्रमश: 201 170, 170 और 164 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गाजियाबाद (169), ग्रेटर नोएडा (162), नोएडा (131), गुरुग्राम (128) और फरिदाबाद (133) में एक्यूआई मध्यम श्रेणी में रहा। 

वायुगति बढ़ने और बारिश के कारण बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार आया और यह मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। उत्तरी मैदानी इलाकों में बारिश के बीच उत्पन्न स्वच्छ और शीतल हवा ने दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण पर प्रहार किया। यही वजह है कि हवा इतनी साफ रही जो पिछले कुछ वर्षों का रेकॉर्ड है। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के औसत आंकड़े के मुताबिक, पिछली बार 19 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर की हवा सुरक्षित स्तर में रही थी। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 16.2 डिग्री सेल्सियस तथा 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से छह डिग्री अधिक है। 

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि बृहस्पतिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी हुई है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 16 डिग्री सेल्सियस तथा 25 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement