Thursday, March 28, 2024
Advertisement

जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण, 2179 केंद्रों पर हुआ मतदान

जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को 2,179 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 21, 2018 7:03 IST
panchayat elections - India TV Hindi
panchayat elections 

जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को 2,179 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ है।  राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने यह जानकारी दी। 

काबरा ने कहा कि मतदान सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक हुआ। कश्मीर डिविजन में 828 मतदान केंद्र और जम्मू डिविजन में 1,351 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 601 मतदान केंद्रों को 'अतिसंवेदनशील' के रूप में वर्गीकृत किया गया है। 

उन्होंने कहा कि चुनाव के दूसरे चरण में सरपंच की 281 सीटों और पंच की 1,286 सीटों के लिए 4,014 उम्मीदवार मैदान में हैं। 90 सरपंच और 1,069 पंच पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। पहला चरण का चुनाव 17 नवंबर को हुआ था जिसमें 71.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement