Friday, April 19, 2024
Advertisement

'दिवाली के लिए पटाखे बैन लेकिन पाकिस्तान की जीत पर चल सकते हैं', T-20 में पाक की जीत के बाद हुए 'जश्न' पर उठे सवाल

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्वकप मैच के बाद पंजाब के संगरूर जिले में स्थित एक इंजीनियरिंग संस्थान में कुछ कश्मीरी छात्रों और उत्तर प्रदेश एवं बिहार के कुछ छात्रों के बीच कथित तौर पर हाथापाई की खबरें भी सामने आई हैं। पुलिस ने बताया कि रविवार रात को मैच के बाद नारेबाजी की गई, जिसके पश्चात कुछ छात्रों के बीच हाथापाई हुई।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 25, 2021 13:08 IST
Virendra Sehwag raises questions on cracker bursting after Pakistan cricket team victory in T20 worl- India TV Hindi
Image Source : AP Representational Image

नई दिल्ली. कल T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने भारत को हरा दिया। लिया। आज भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर न सिर्फ पाकिस्तान की जीत के जश्न बल्कि पटाखे पर बैन को लेकर सवाल उठाए हैं। सहवाग ने लिखा कि दीपावली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध है लेकिन कल भारत के विभिन्न हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे जलाए गए। शायद वो क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे हों। ऐसे में दिल्ली में दीपावली पर पटाखे जलाने में क्या नुकसान है। पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है।

दरअसल वीरेंद्र सहवाग ने ये ट्वीट यूं ही नहीं किया है। कल से क्रिकेट मुकाबले के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से भारत में पाकिस्तान की जीत के जश्न मनाने के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। कई जगहों पर क्रिकेट प्रशंसकों में मारपीट की खबरें भी सामने आई हैं। ऐसे में सहवाग का ये ट्वीट न सिर्फ देश में कथित पाकिस्तान समर्थकों और दीपावली को लेकर पटाखों के बैन के सवाल पर सवाल खड़े करता है।

कश्मीर घाटी के कई जिलों में मना जश्न?

कल के मैच के बाद कश्मीर घाटी के कई जिलों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाए जाने की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर शेयर किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स कश्मीर में ऐसा जश्न मनाने वालों को गद्दार करार दे रहे हैं। इंटरनेट पर कश्मीर की कई गलियों और सड़कों पर जश्न मनाने की तस्वीरों तो वायरल हो ही रही हैं, हैरानी की बात ये है कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा एक वीडियो घाटी के एक मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है।

कई जगहों से हाथापाई की खबरें
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्वकप मैच के बाद पंजाब के संगरूर जिले में स्थित एक इंजीनियरिंग संस्थान में कुछ कश्मीरी छात्रों और उत्तर प्रदेश एवं बिहार के कुछ छात्रों के बीच कथित तौर पर हाथापाई की खबरें भी सामने आई हैं। पुलिस ने बताया कि रविवार रात को मैच के बाद नारेबाजी की गई, जिसके पश्चात कुछ छात्रों के बीच हाथापाई हुई।

कश्मीर के कुछ छात्र और उत्तर प्रदेश एवं बिहार के अन्य छात्र संगरूर स्थित भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में अपने-अपने कमरों में मैच देख रहे थे। मैच में भारत की हार के बाद छात्रों के बीच कहासुनी भी हुई।

इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक कश्मीरी छात्र आरोप लगाता दिख रहा है कि उत्तर प्रदेश के कुछ छात्र उसके कमरे में घुस आए। वीडियो में छात्र कह रहा है, ‘‘हम यहां मैच देख रहे थे और उत्तर प्रदेश के कुछ छात्र हमारे कमरे में जबरन घुस आए। हम यहां पढ़ने आए हैं।’’ छात्र ने वीडियो में यह भी दिखाया कि उसके कमरे को क्या नुकसान हुआ है। पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement