
इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में आज हमारे मेहमान बनें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के सुप्रीमों और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी। इस दौरान इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने असदुद्दीन ओवैसी से कई तीखे सवाल किए। असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान पाकिस्तान के मुद्दे पर भी खुलकर बोला। असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान कहा, हमारे बुजुर्गों ने आजादी के बाद ये फैसला लिया कि हम टू नेशन थ्योरी को हम नहीं मानते। उसके बाद से पाकिस्तान से हमारा कोई वास्ता नहीं। भारत को पाकिस्तान के मिलिट्री, आतंकवाद से हमेशा खतरा रहेगा। पाकिस्तान इसलिए गैर जरूरी तौर पर इस्लाम का सहारा लेता है।
ओवैसी बोले- 75 हजार बंगालियों को पाकिस्तान ने मारा
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान समस्या ये है मुझसे कि पाकिस्तान से बोलते हैं कि मैं मुसलमान नहीं हूं। मेरे संघ परिवार के लोग कहते हैं कि मैं इंडियन बराबर नहीं हूं। पाकिस्तान इस्लामिक मुल्क नहीं है। 75 हजार बंगालियों को मारा, वो सब मुसलमान थे। आप शियाओं को मार रहे हैं। भारत में 240 मिलियन मुसलमान रहते हैं, पाकिस्तान से बढ़कर रहते हैं। पाकिस्तान अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए, पाकिस्तान की मिलिट्री इकलौती मिलिट्री है जो रीयल स्टेस, होटल का कारोबार करती हैं। उन सबको छिपाने के लिए ये लोग इस्लाम का लबादा ओढ़ लेते हैं। किसी भी मुसलमान से पूछेंगे कि उस वक्त के मदीने को जब हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब थे, तो क्या उसको इनसे कंपेयर कर सकते हैं, तो लोग बोलेंगे ये तौहीन है।
असदुद्दीन ओवैसी बोले- पाकिस्तान का एजेंडा है भारत को अस्थिर करना
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे असीम मुनीर पर निशाना साधते हुए कहा कि मासूमों के गले पर खंजर रखकर, कातिल खुद को मुजाहिद्दीन कहता है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में मजहब या नाम पूछकर गोली मारना नहीं सिखाया जाता। इनका एक ही मकसद है भारत को अस्थिर करना और विभाजन पैदा करना। उनका असली एजेंडा यही है। 'हम अमन चाहते हैं, मगर जुल्म के खिलाफ, अगर जंग लाजमी है तो जंग ही सही।' अगर पाकिस्तान ऐसे ही बकवास करता रहेगा तो उसका जवाब वैसे ही देना होगा। आईएमएफ, सऊदी, एशियन डेवलपमेंट बैंक से लोन। अगर आप इस्लाम की बात कर रहे हैं तो इतनी बर्बादी क्यों। आप पोलियो खत्म नहीं कर रहे हैं लेकिन आपका मिलिट्री एक्सपैंशन भारत से ज्यादा है।
'ये सिर्फ ट्रेलर है'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कुरान की ये इतने झूठे हैं कि कुरान में अल्लाह कहते हैं कि तुम सच क्यों नहीं कहते। आप पहलगाम में ऐसी हरकत करके इस्लाम को आतंकवाद से कैसे जोड़ सकते हैं। आपको मुल्क में सबसे ज्यादा आतंकवादी संगठन है। ओसामा बिन लादेन वहां पाया गया। असीम मुनीर की जो दावत हुई थी, उन्हें बड़ा पद मिलने के बाद, उनके बगल में एक आतंकवादी बैठा है। 9 स्थानों पर हमला हुआ। वो ना मिलिट्री इलाका था और ना ही सिविलियन इलाका। जिन 9 एयरबेस पर हमने हमले किए। हम चाहते तो उस पूरे एयरबेस को बर्बाद कर सकते थे। लेकिन हमने केवल रनवे बर्बाद किया, ताकि ये बता सकें कि ये सिर्फ ट्रेलर है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तब तक खत्म नहीं होना चाहिए, जब तक की पहलगाम में जिन आतंकवादियों ने हमला किया, उन्हें ना खत्म किया जाए।