Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Aap Ki Adalat: आप की अदालत में पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, डोनाल्ड ट्रंप पर साधा निशाना, बोले- उनको ज्ञान नहीं

Aap Ki Adalat: आप की अदालत में पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, डोनाल्ड ट्रंप पर साधा निशाना, बोले- उनको ज्ञान नहीं

इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो आप की अदालत में इस बार पहुंचे AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी। इस दौरान इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ ने असदुद्दीन ओवैसी से कई तीखे सवाल किए।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 21, 2025 23:10 IST, Updated : Jun 21, 2025 23:56 IST
Aap Ki Adalat interview of Asaduddin Owaisi
Image Source : INDIA TV Aap Ki Adalat: आप की अदालत में पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी

इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में आज हमारे मेहमान बनें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के सुप्रीमों और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी। इस दौरान इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने असदुद्दीन ओवैसी से कई तीखे सवाल किए। असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान पाकिस्तान के मुद्दे पर भी खुलकर बोला। असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान कहा, डोनाल्ड ट्रंप को बराबर ज्ञान नहीं है। मैं इतने हफ्ते से बड़े सोच समझकर बोल रहा था क्योंकि अमेरिका से हमारे स्ट्रेटेजिक रिश्ते हैं। लेकिन वो बके जा रहे हैं, प्रधानमंत्री ने मोदी ने उनसे आधे घंटे फोन पर बात की। फॉरेन सेक्रेटरी का वीडियो आया। एक ही सांस में बोले जा रहे हैं मैंने रुकाया भारत पाकिस्तान लड़ाई।

ओवैसी ने बताई पीएम मोदी से उन्हें क्या शिकायत है

ओवैसी ने कहा कि 135 करोड़ का देश है। यहां पर आकर हमको बोलेगा कि हमने रुकवाया लड़ाई। ट्रेड डील से सबको फायदा होगा। भारत से अमेरिका का ट्रेड काफी ज्यादा है। कोई भी सरकार ट्रेड डील के नाम पर अपनी संप्रभुता से समझौता नहीं करती है। अगर ट्रंप ये समझ रहे हैं कि मैं कंट्रोल करूंगा तो वो गलतफहमी के शिकार है। पाकिस्तान का यूएस से ट्रेड 4 बिलियन डॉलर का है। भारत से अमेरिका का ट्रेड 180 बिलियन डॉलर का है। उनको 5 बिलियन डॉलर चाहिए या 500 बिलियन डॉलर चाहिए। मेरा मानना है कि जब हमारी फायरिंग रुकी, तो मेरी शिकायत ये है कि मेरे देश के प्रधानमंत्री को या सरकार को इसकी घोषणा करनी थी, ना कि अमेरिका को। 

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रंप पर साधा निशाना

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ट्रंप से मैं कहूंगा कि फिलिस्तीन पर जो इजरायल हमला कर रहा है उसे खत्म करवाई। इजरायल-ईरान का खत्म कराइए। रूस-यूक्रेन का खत्म कराइए। हमें गर्व है हमारी देश की सेनाओं के ऊपर, जिन्होंने बड़ी बहादुरी के साथ, खास तौर से 8 से 9 की रात को गुजरात, राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर का जो बॉर्डर है, वहां पाकिस्तान ने कई हमले किए। लेकिन हमारी सेनाओं ने उन हमलों को नाकाम कर दिया। मुझे गर्व है हमारी सेना पर। अगर पाकिस्तान दोबारा हिम्मत करेगा तो मुझे लगता है कि उसे बहुत खतरनाक जवाब मिलेगा। 

असदुद्दीन ओवैसी बोले- अमेरिका किसी को फ्री लंच नहीं देता, जजिया वसूलेगा

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अमेरिका किसी को फ्री लंच नहीं देता। अमेरिका असीम मुनीर से जजिया वसूलेगा। ईरान का जो बॉर्डर है, वहां वो कुछ करने वाले हैं। पाकिस्तान के लिए चीन एक नया ईस्ट इंडिया कंपनी बन चुका है। लेकिन चीन में जो जिनजियांग का इलाका है, जहां मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है। उसे लेकर पाकिस्तान का कोई नेता एक लफ्ज नहीं बोलता है। केवल भारत का जब मामला आता है तो पाकिस्तान वाले इस्लाम का नाम लेते हैं। पाकिस्तान को कभी अक्ल नहीं आएगी। जबतक पाकिस्तान की सेना देश को कंट्रोल करती रहेगी और वहां पर आतंकवादियों को पनाह देते रहेंगे तब तक ये नहीं सुधरेंगे।

पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान की क्या मंशा थी?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान भारत को अस्थिर करने के लिए केवल एक ही चीज करना चाहता है कि भारत में सांप्रदायिकता को बढ़ाया जाए। वह हिंदू मुस्लिम नफरतों को बढ़ावा देकर देश के अस्थिर करना चाहता है। पहलगाम के हमले के पीछे की मंशा यही थी। भारत ने नो फर्स्ट यूज का कंडिशन दिया है। अगर आप न्यूक्लियर पावर यूज करेंगे तो भारत भी यूज करेगा। पानी आज भी पाकिस्तान को जा रहा है। लेकिन हम ये कंट्रोल कर रहे हैं कि जब तुम आतंकवाद का बीज बोओगे तो तुम्हें पानी नहीं मिलेगा। तुम्हारे किसानों को पानी चाहिए तो भारत में आतंकवाद को तुम्हें खत्म करना पड़ेगा। बिलावल भुट्टों बच्चों की तरह बात ना करें। वो भारत की ताकत को देख चुके हैं। अगर आप भारत के डैम के नाम पर, पानी के नाम पर बकवास करेंगे तो क्या हमनें चूड़ियां पहनी हैं। हमारी सेनाएं क्यों हैं, इतने हथियार क्यों हैं हमारे पास। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement