Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Aero India 2025: तेजस में एक साथ उड़ान भरेंगे वायुसेना और थल सेना प्रमुख, ऐतिहासिक होगा पल

Aero India 2025: तेजस में एक साथ उड़ान भरेंगे वायुसेना और थल सेना प्रमुख, ऐतिहासिक होगा पल

बेंगलुरू में एयरो इंडिया 2025 शो का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख एपी सिंह और थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी एक साथ तेजस में उड़ान भरेंगे। बता दें कि यह एक ऐतिहासिक पल होगा, जब दोनों सेना के प्रमुख एक साथ उड़ान भरेंगे।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Avinash Rai Published : Feb 07, 2025 23:09 IST, Updated : Feb 07, 2025 23:09 IST
Air Marshal AP Singh with Army Chief General Upendra Dwivedi
Image Source : PBI/WIKIPEDIA एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी

बेंगलुरू में एयरो इंडिया शो का आयोजन किया जा रहा है। 10 फरवरी को यह कार्यक्रम शुरू होगा, जो अगले 5 दिनों तक चलेगा। इस कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस में 45 मिनट की उड़ान भरेंगे। बता दें कि तेजस को भारत में ही बनाया गया है और यह पूरी तरह स्वदेशी लड़ाकू विमान है। एयरो इंडिया शो का आयोजन बेंगलुरू में किया जा रहा है। इसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी है। बता दें कि यह पहला मौका होगा, जब दोनों सेनाओं के प्रमुख एक साथ स्वदेशी निर्मित फाइटर प्लेन में उड़ान भरेंगे। 

रूस भेज रहा घातक लड़ाकू विमान

बता दें कि येलहंका एयर फोर्स स्टेशन में होने वाले इस एयरो शो में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे भारत की तस्वीर देखने को मिलेगी। ये शो दुनिया को भारत की हवाई ताकत का परिचय करवाएगा। सोमवार को हिंदुस्तान की ताकत की तस्वीरें देखने को मिलेगी। इस एयरो शो के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल किया जा रहा है। ये रिहर्सल सिर्फ बानगी है। सोमवार को बेंगलुरु के इतिहास में जांबाजी की एक नई कहानी लिखी जाएगी। वहीं, खबर सामने आई है कि इस एयरो शो में रूस अपने सबसे घातक लड़ाकू विमान सुखोई- Su-57 को भी भेज रहा है।

भारतीय वायुसेना ने किया रिहर्सल

पिछले कुछ सालों में भारतीय वायुसेना कितनी मजबूत और आत्मनिर्भर हुई है उसकी एक झलक रिहर्सल में देखने को मिली। रक्षा क्षेत्र में आत्म निर्भर भारत की तस्वीर को दिखाते हुए HAL ने अपने एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ALH, लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर LUH को जोड़कर एक आत्मनिर्भर फॉर्मेशन तैयार की है जिसकी एक झलक फुल ड्रेस रिहर्सल में भी देखने को मिली। रिहर्सल के दौरान हमारे अपने हल्के लड़ाकू विमान LCA तेजस ने हैरत अंगेज हवाई करतब दिखाकर लोगों को मोह लिया तो वहीं सुखोई 30 ने भी बेंगलुरू के आसमान में अपना दम दिखाया है। आधुनिक हल्के लड़ाकू विमान राफेल की आसमान में गर्जना का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement